Jharkhand news: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद की है. पुलिस ने 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. भारी मात्रा में विस्फोटक को नक्सलियों के पास पहुंचाने की योजना थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इसे बरामद किया. पुलिस को यह कामयाबी गुप्त सूचना के आधार पर हुई.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र से 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया है. यह विस्फोटक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पास पहुचाई जाने वाली थी. लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने इसे बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजू मुंडा और हरी प्रकाश को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदन थाना क्षेत्र की पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.
एसपी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र में कई असामाजिक तत्व हैं, जो नक्सलियों को मदद पहुंचा रहे हैं. पुलिस उनको चिह्नित कर रही है. जल्द ही वो पुलिस के गिरफ्त में होंगे. पुलिस उसपर लगातार निगरानी रखे हुए है. साथ ही उन्होंने लोगों से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस का सहयोग की अपील भी की है.
बता दें कि पिछले दिनों नक्सलियों ने सड़क और पुलिया निर्माण में लगे मशीन और टैंकरों को आग के हवाले किया था. साथ ही दोबारा काम शुरू नहीं करने की चेतावनी नक्सलियों ने दी थी. इसके बाद से ही पुलिस नक्सलियों की धर-पकड़ के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. संभावित जगहों पर छापामारी की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद करने में सफलता मिली है.
Posted By: Samir Ranjan.