15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में नदी की तेज बहाव में बह गया 50 साल का व्यक्ति, तलाश जारी

गिरिडीह जिले में तेज नदी की धार में एक 50 साल का व्यक्ति बह गया है. काफी खोजबीन की गयी लेकिन अभी तक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है. इस हादसे के परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है.

गिरिडीह, राकेश सिन्हा : झारखंड में मानसून भले धीमा हो, लेकिन कई जगहों पर तेज बारिश की वजह से नदियां उफना गयीं हैं. वज्रपात से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में एक बार फिर गिरिडीह जिले में तेज नदी की धार में एक व्यक्ति बह गया है. काफी खोजबीन की गयी लेकिन अभी तक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है. दरअसल, झारखंड – बिहार के सीमा पर बढ़नेर नदी के तेज बहाव में जेरहा (कारीझाल) निवासी बैजनाथ मुर्मु (50 वर्ष) बह गया. खोजबीन के बाद भी नदी में बहे बैजनाथ का पता नहीं चल पाया है. घटना के संबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के गुनियाथर पंचायत के जेरहा निवासी बैजनाथ मुर्मु अपनी पत्नी बड़की सोरेन के साथ चकाई थाना क्षेत्र के नन्हिया गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर गया था.

क्या है पूरा मामला

शुक्रवार की शाम दोनों वापस लौटने के क्रम में शाम तकरीबन चार बजे नदी पार करने के लिए नदी में उतरा था. पानी का बहाव ज्यादा रहने को लेकर बैजनाथ अपनी पत्नी को नदी के ऊपर रहकर गहराई का अंदाज लगाने के लिए पानी मे उतरा उसकी पत्नी नदी के किनारे खड़ी थी. इसी दरमियान बहाव तेज हो गया. तेज बहाव के कारण बैजनाथ पानी की धार में बहने लगा. पति को नदी में बहते देख बड़की सोरेन शोर मचाने लगी. इस दौरान आसपास के लोग मौके पर जुटे ओर नदी में बहे बैजनाथ मुर्मु को ढूढ़ने में जुट गए लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है.

इधर, घटना की सूचना पर युवा नेता सह पंसस प्रतिनिधि अजीत शर्मा, मुखिया प्रतिनिधी शब्दर अली जेरहा पहुंचकर घटना की जानकारी लिया. पंसस प्रतिनिधि अजित शर्मा ने बताया कि नदी में बहे बैजनाथ मुर्मु की खोजबीन के लिए गांव के दर्जनों की संख्या में लोग जुटे हुए हैं.

पहले भी तीन युवक नदी में बह गये थे

बताते चलें कि कुछ दिन पहले गिरिडीह जिले में हजारीबाग जा रहे तीन युवक नदी में बह गये थे. हालांकि, इसमें एक युवक सकुशल बाहर निकल गया और दो युवक लापता हो गए थे. लापता युवक की तलाश लगातार करने के बाद एक युवक का शव अरगाघाट पुल के समीप बरामद कर लिया गया है. जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

Also Read: PHOTO: झारखंड में तेज बारिश से नदियां उफनायीं, गिरिडीह में नदी की तेज धार में बह गये हजारीबाग जा रहे तीन युवक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें