11 साल से अधूरा है खरसावां के आमदा में 500 बेड का हॉस्पिटल, निर्माण कार्य में तेजी लाने का मिला निर्देश
Jharkhand News (सरायकेला) : झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने शनिवार को सरायकेला-खरसावां का दौरा किया. समिति ने खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड के हॉस्पिटल और सरायकेला ANM नर्सिंग हॉस्टल का जायजा लिया. समिति ने अधूरी पड़ी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
Jharkhand News (शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला) : झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने शनिवार को सरायकेला-खरसावां का दौरा किया. समिति ने खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड के हॉस्पिटल और सरायकेला ANM नर्सिंग हॉस्टल का जायजा लिया. समिति ने अधूरी पड़ी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. समिति में अध्यक्ष रामदास सोरेन, सदस्य खरसावां विधायक दशरथ गागराई, कांके विधायक समरी लाल, खिजरी विधायक राजेश कच्छप शामिल थे. साथ ही सदर एसडीओ रामकृष्ण कुमार, विभाग के अभियंता व विस के कर्मी भी मौजूद थे.
समिति ने आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड के हॉस्पिटल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में हो रही देरी के संबंध में जानकारी ली. बताया गया कि दो साल में हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्ण करना था, लेकिन 11 साल में भी हॉस्पिटल बन नहीं पाया है. इसका कारण पूछा गया, तो कंस्ट्रक्शन कंपनी और इंजीनियर्स ने बताया गया कि निर्माण स्थल पर डुंगरी (छोटा पहाड़) होने के कारण उसे काट कर समतल बनाने में काफी समय लगा. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया.
विधानसभा समिति ने हॉस्पिटल के निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि 2 साल में यह हॉस्पिटल पूरा होना था, लेकिन 11 साल बीत जाने के बाद भी यह अधूरा पड़ा है.
रामदास सोरेन ने कहा कि विभागीय सचिव से इस संबंध में जानकारी ली जायेगी. इसके बाद सरकार को इसकी रिपोर्ट सौपेंगे. इस हॉस्पिटल के बनने से केवल सरायकेला-खरसावां जिले को ही नहीं, बल्कि कोल्हान को फायदा होगा. इसके बाद जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. ध्यानाकर्षण का एक मामला ही लंबित पाया गया, जिसे प्रशासन को जल्द से जल्द निष्पादन को कहा गया.
बैठक के बाद घाटशिला विधायक व समिति के अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सड़क, शौचालय, स्कूल-काॅलेज, हाॅस्पिटल के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. निर्माणाधीन 500 बेड़ के हॉस्पिटल के पूर्व होने पर कोल्हान के तीनों जिलों को लाभ मिलेगा.
152 करोड़ की लागत से बन रहा है हॉस्पिटल, 102 करोड़ की हो चुकी है निकासी
खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड़ के हॉस्पिटल के शिलान्यास के करीब 11 साल बाद भी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है. बताया गया कि हॉस्पिटल निर्माण के लिए 152 करोड़ रुपये के प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. हॉस्पिटल निर्माण के लिए 152 करोड़ रुपये में से करीब 102 करोड़ की निकासी हो चुकी है और हॉस्पिटल का करीब 60 फीसदी काम हुआ है. निर्माणाधीन 500 बेड का हॉस्पिटल अगर समय रहते बन जाता, तो कोल्हान को कोरोना महामारी से निपटने में काफी सहूलियत मिलती.
हॉस्पिटल पूर्ण होने की स्थिति में कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला-खरसावां, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम जिला के लोगों के लिए यह वरदान साबित होता. हॉस्पिटल निर्माण का शिलान्यास वर्ष 2011 में किया गया था, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका. इन 11 वर्षों में 500 बेड के हॉस्पिटल की बिल्डिंग का सिर्फ स्ट्रेक्चर ही खड़ा हो सका है. बिल्डिंग की फिनिसिंग का कार्य अभी बाकी है.
हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज में तब्दील करने की थी योजना
खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड़ हॉस्पिटल को आने वाले वर्षों में मेडिकल कॉलेज में तब्दील करने की योजना थी. इसी को लेकर हॉस्पिटल का कैंपस 25 एकड़ में बनाया जा रहा है. हालांकि, मेडिकल कॉलेज के लिए अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल सकी है. निर्माणाधीन हॉस्पिटल भवन में क्लीनीकल ब्लॉक व ओपीडी 8-8 फ्लोर का है. वार्ड बिल्डिंग में 11 फ्लोर बनाया जा रहा है. 1.25 लाख वर्गफीट में पूरा बिल्डिंग बनाया जा रहा है.
कोल्हान के लोगों को मिलेगा लाभ : रामदास सोरेन
समिति के अध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि निर्माणाधीन 500 बेड़ के इस हॉस्पिटल के बनने से केवल सरायकेला-खरसावां जिले को ही नहीं, बल्कि कोल्हान के तीनों जिलों को स्वास्थ्य के मामले में फायदा होगा. हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास होगा. निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. विभागीय सचिव से पूरे मामले की जानकारी लेकर सरकार को रिपोर्ट सौंपा जायेगा.
Also Read: खरसावां के कुचाई वेलफेयर हाॅस्पिटल को सुविधाओं के साथ चालू करने की मांग, बीजेपी ने निकाली पदयात्रा
विलंब को लेकर विस में कई बार उठा है मामला : दशरथ गागराई
समिति के सदस्य सह खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि 500 बेड़ का निर्माणाधीन हॉस्पिटल क्षेत्र के लिए काफी महत्वाकांक्षी योजना है. निर्माण कार्य में हो रही विलंब के संबंध में कई बार विस में मामला उठाया गया. प्रयास होगा कि हॉस्पिटल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर हॉस्पिटल जनता को समर्पित किया जा सके और इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिले. वर्तमान समय में इस हॉस्पिटल की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गयी है.
Posted By : Samir Ranjan.