18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp चैनल्स से जुड़े 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स, कंपनी ने स्टिकर्स का एक्सेस देने की कही बात

WhatsApp Channel Feature: प्लैटफॉर्म पर जुड़ने के बाद इस फीचर ने 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स का माइलस्टोन हासिल कर लिया. जानकारी के लिए बता दें इस फीचर को कंपनी ने करीबन 150 में लॉन्च किया था.

Undefined
Whatsapp चैनल्स से जुड़े 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स, कंपनी ने स्टिकर्स का एक्सेस देने की कही बात 7

WhatsApp Channels Crossed 500 Million Active Users: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल न करता है. मीडिया की एक रिपोर्ट की अगर माने तो फिलहाल WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया के करीबन 180 से ज्यादा देशों में किया जाता है. अपने इन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी हर कुछ समय पर नये अपडेट्स और फीचर्स जोड़ती रहती है. इन फीचर्स की वजह से यूजर्स का ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर होता चला जाता है. यूजर्स के इसी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने कुछ ही समय पहले Channels फीचर को प्लैटफॉर्म पर जोड़ा था.

Undefined
Whatsapp चैनल्स से जुड़े 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स, कंपनी ने स्टिकर्स का एक्सेस देने की कही बात 8

व्हाट्सएप चैनल्स से जुड़े 500 मिलियन यूजर्स: प्लैटफॉर्म पर जुड़ने के बाद इस फीचर ने 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स का माइलस्टोन हासिल कर लिया. जानकारी के लिए बता दें इस फीचर को कंपनी ने करीबन 150 में लॉन्च किया था. जबकि, भारत में इस फीचर को सितम्बर के महीने में लॉन्च किया गया था.

Undefined
Whatsapp चैनल्स से जुड़े 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स, कंपनी ने स्टिकर्स का एक्सेस देने की कही बात 9

क्या है व्हाट्सएप का चैनल फीचर: व्हाट्सएप का चैनल फीचर इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट की तरह, एक-तरफ़ा ब्रॉडकास्ट टूल है जिनसे कुछ यूजर्स बड़ी संख्या में व्हाट्सएप यूजर्स के साथ अपडेट शेयर कर सकते हैं. केवल चैनल ओनर्स ही चैनल पर मैसेज भेज सकते हैं, जबकि अन्य यूजर्स उन मैसेजेस पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं.

Undefined
Whatsapp चैनल्स से जुड़े 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स, कंपनी ने स्टिकर्स का एक्सेस देने की कही बात 10

व्हाट्सएप चैनल को मिलेगा नया फीचर: WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप एक नया बीटा अपडेट जारी कर रहा है जो चैनल के एडमिन को अपने फॉलोअर्स के साथ स्टिकर शेयर करने की अनुमति देता है. फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर फिलहाल सीमित है और केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही अवेलेबल है. कंपनी इस फीचर को आने वाले कुछ ही दिनों में सभी यूजर्स के लिए जारी कर सकती है.

Undefined
Whatsapp चैनल्स से जुड़े 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स, कंपनी ने स्टिकर्स का एक्सेस देने की कही बात 11

कैसे मिलेगा अपडेट: यह पता लगाने के लिए कि क्या आपके पास अभी तक चैनलों पर स्टिकर शेयर करने का फीचर है, सुनिश्चित करें कि आपका व्हाट्सएप बीटा संस्करण नवीनतम संस्करण में अपडेट किया गया है. अपने चैनल टैब पर जाएं और कीबोर्ड ऊपर खींचें. अगर स्टिकर ऑप्शन इमोजी कीबोर्ड के साथ दिखाई देता है, तो आपके पास फीचर अवेलेबल है.

Undefined
Whatsapp चैनल्स से जुड़े 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स, कंपनी ने स्टिकर्स का एक्सेस देने की कही बात 12

चैनल्स से जुड़े 500 मिलियन यूजर्स: मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग के चैनल संदेश के अनुसार, व्हाट्सएप चैनल ने पहले सात हफ्तों के भीतर 500 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स को पार कर लिया. व्हाट्सएप चैनल अपडेट टैब में पाए जाते हैं जैसा कि आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट के साथ इन्हें देखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें