11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के पहले विदेशों से 500 लोग आये सीवान, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 29

बिहार का सिवान जिला अब कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज इसी जिले से मिले हैं. बिहार में जहां पॉजिटिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 60 हो गई वहीं इसमें सिर्फ सिवान जिले के 29 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

पटना : बिहार का सिवान जिला अब कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज इसी जिले से मिले हैं. बिहार में जहां पॉजिटिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 60 हो गई वहीं इसमें सिर्फ सिवान जिले के 29 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. वहीं वराज्य में विदेशों से आये लोगों की बात करें तो उनकी संख्या साढ़े 13 हजार के आसपास है, लेकिन इनमें 18 मार्च से 23 मार्च तक विदेशों से आये लोग खासतौर से जांच की रडार पर हैं. इस दौरान तीन हजार 356 लोग विदेश से आये हैं. इसमें सबसे ज्यादा 500 लोग अकेले सीवान जिले के ही रहने वाले हैं.

इस मामले को लेकर हाल में खुफिया महकमा की जांच रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. इसमें 18 मार्च के बाद सीवान जिले में सबसे ज्यादा लोगों के आने के मामले को गंभीरता से बताते हुए इन सभी लोगों की समुचित जांच कराने की बात कही गयी है. विदेशों खासकर खाड़ी देशों से बिहार आये लोगों में कोरोना पॉजिटिव के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं. ऐसे में खाड़ी देशों से बिहार के सभी जिलों में आये लोगों की पहचान कर समुचित जांच कराने की व्यवस्था की जा रही है.

पिछले दो दिनों में सीवान के जो दो लोग खाड़ी देशों कतर और दुबई से आये हैं. उन सभी लोगों की पूरी ट्रैवेल हिस्ट्री एकत्र की जा रही है. खासकर ये दोनों लोग विदेश से लेकर सीवान तक जिन-जिन फ्लाइट और अन्य साधनों से पहुंचे हैं, उनमें इनके साथ यात्रा किये लोगों से भी संपर्क साधा जा रहा है और उन्हें सेल्फ आइसोलेशन होने की सलाह दी जा रही है.

सबसे ज्यादा संक्रमण विमान से फैलने का खतरा है. ऐसे में इनके साथ विमान में यात्रा करने वाले आसपास के सभी लोगों से खासतौर से संपर्क करके उनकी जांच कराने की पहल की जा रही है. इस पर खासतौर से फोकस किया जा रहा है. पिछले तीन-चार दिनों में ही सीवान के दो लोक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इन दोनों के संपर्क में करीब 150 लोग आये हैं. इसमें एक ही परिवार के 20 लोग पॉजिटिव निकल चुके हैं और अन्य की जांच रिपोर्ट अभी आनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें