बरेली में 52 हजार का पड़ा स्टंट, जाति लिखने की कीमत 2000 से हो रही ढीली, जानें क्या बोले एसपी ट्रैफिक…

ट्रैफिक पुलिस ने जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों की तलाश शुरू कर दी है.ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2023 7:34 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में वाहनों से स्टंट करना भारी पड़ रहा है. यहां एक स्टंट करने वाले को 52 हजार रुपये जुर्माना चुकाना पड़ा है. जातिसूचक शब्द लिखने वालों पर भी पुलिस का ‘चाबुक’ चला है. ट्रैफिक पुलिस ने जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों की तलाश शुरू कर दी है.ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह का कहना है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ दो हजार का चालान किया जा रहा है.ट्रैफिक पुलिस 100 से अधिक वाहनों का चालान कर चुकीं है.इसके साथ ही वाहनों पर किसी भी प्रकार से जातिसूचक शब्द, संप्रदाय, पद लिखे शब्दों, अन्य चित्र, या और कोई तत्व, जो प्रदर्शित करते हैं. ऐसे वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

एक-एक वाहन पर कार्रवाई के बाद खत्म होगा अभियान

ट्रैफिक पुलिस जातिसूचक शब्द लिखे एक-एक वाहन के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है.यह अभियान तब तक चलाने की तैयारी है,जब तक ऐसे चिह्न हटा न दिए जाएं.ट्रैफिक पुलिस जातिसूचक शब्द, और अन्य तरह के स्टीकर वाहनों पर न लगाने को लेकर जागरूक करेगी.इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.ट्रैफिक पुलिस बाजार, और एफएम के माध्यम से जागरूक करने की तैयारी में है.


स्टीकर बेचने वालों पर भी कार्रवाई

एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह का कहना है कि स्टीकर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.यह दुकानदार स्टीकर बेचते, और चिपकाते हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

दुकनादारों को नोटिस

ट्रैफिक पुलिस ने स्टीकर बेचने, और चिपकाने वालों को सूचित कर दिया है.इसके साथ ही नोटिस जारी किया है.किसी प्रकार का कोई स्टीकर न बेचे, और न चिपकाए.ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो यातायात के नियम है.उसका पालन हो. इसका लगातार पुलिस प्रयास कर रही है.पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है.

रील बनाने वालों पर भी शिकंजा

ट्रैफिक पुलिस वाहनों के साथ रील, और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ भी अभियान चला रही है.स्कॉर्पियो कार पर स्टंटबाजी करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.इनका सड़क पर तीन स्कॉर्पियो के बोनट पर सवार होकर स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल हुआ था. ट्रैफिक पुलिस ने दो स्कॉर्पियो का 52-52 हजार रुपये का चालान काटा है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version