गाजियाबाद के लोनी में नशा मुक्ति केन्द्र से फरार हुए 53 मरीज, दो दिन पूर्व एक मरीज ने फांसी लगाकर दी थी जान
गाजियाबाद के लोनी में नशा मुक्ति केन्द्र की खिड़की तोड़कर मरीज भाग गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही केंद्र का केयर टेकर भी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस फरार मरीजों की तलाश में जुट गई. बता दें अभी हाल में नशा मुक्ति केंद्र में एक मरीज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी.
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नशा मुक्ति केंद्र से 52 मरीज फरार हो गए. दरअसर लोनी में नशा मुक्ति केन्द्र की खिड़की तोड़कर मरीज भाग गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही केंद्र का केयर टेकर भी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस फरार मरीजों की तलाश में जुट गई. अभी हाल में नशा मुक्ति केंद्र में एक मरीज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी.
गाजियाबाद में नशा मुक्ति केंद्र से भागे मरीज
दरअसल गाजियाबाद के ओमप्रकाश गुलाब वाटिका कॉलोनी में जीवन दान वेलफेयर सोसायटी के नाम नशा मुक्ति केंद्र है. पुलिस के अनुसार इस केंद्र से 52 मरीज भाग गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. इस दौरान पता चला कुल 52 मरीज केंद्र से भागे हैं. और 11 मरीज अपने घर गए हैं. बाकि की तलाश की जा रही है. केयर टेकर नीरज फरार है.
फरार मरीजों की तलाश में जुटी पुलिस
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि जानकारी मिलते ही बार्डर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना का मौका मुआयाना किया. फिलहाल पुलिस टीम गठित कर मरीजों की जानकारी करने में जुटी है. नशा मुक्ति केंद्र संचालक की भी पुलिस तलाश कर रही है. हालांकि नशा मुक्ति केंद्र से भागे हुए मरीजों में से 11 मरीज अपने अपने घर वापस पहुंच गए हैं. जबकि अन्य की पुलिस तलाश में जुटी है.
Also Read: गाजियाबाद: थाना प्रभारी समेत 35 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर का आदेश, महकमे में हड़कंप, जानें क्या है मामला
गाजियाबाद में गेमिंग ऐप से हो रहा था धर्मांतरण
आपको बताते चलें गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग एप पर युवाओं का धर्म परिवर्तन कराने के मामला में कविनगर पुलिस ने खुलासा किया था. जैन परिवार का नाबालिग बेटा जिम जाने के बहाने जिस मस्जिद में 5 बार नमाज पढ़ने के लिए जाता था, उस मस्जिद कमेटी के पूर्व सदस्य अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी को गिरफ्तार किया गया था. खुलासे में सामने आया था कि एक ऐसा गैंग एक्टिव था, जो ऑनलाइन गेम जिताने के लिए कुरान की आयतें पढ़वाता था.