20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Bord Exam: 56 संवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील केंद्रों पर अब रहेगी नजर, यह है कारण

इस बार अलीगढ़ के परीक्षा केंद्रों पर नकल पर नकेल कसी हुई है. मगर अतरौली क्षेत्र में शुरू के पेपर्स में कुछ मुन्ना भाई, नकलची पकड़े गए थे. 4 अप्रैल से हाईस्कूल व इंटर की मुख्य व कठिन परीक्षाओं के मद्देनजर 153 परीक्षा केंद्रों में से 56 संवेदनशील व 15 अतिसंवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन की खास नजर रहेगी.

Aligarh News: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के तहत अब कठिन व मुख्य विषयों की परीक्षा शुरू होने वाली हैं. अलीगढ़ के 56 संवेदनशील व 15 अतिसंवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन की खास नजरें रहेंगी.

कैसी होगी केंद्रों की सुरक्षा?

इस बार अलीगढ़ के परीक्षा केंद्रों पर नकल पर नकेल कसी हुई है. मगर अतरौली क्षेत्र में शुरू के पेपर्स में कुछ मुन्ना भाई, नकलची पकड़े गए थे. 4 अप्रैल से हाईस्कूल व इंटर की मुख्य व कठिन परीक्षाओं के मद्देनजर 153 परीक्षा केंद्रों में से 56 संवेदनशील व 15 अतिसंवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन की खास नजर रहेगी. यहां पुलिस बल तो तैनात रहेगा ही साथ में शिक्षाधिकारियों की टीमें भी दोनों पालियों में 1 घंटे पहले केंद्रों पर पहुंच जाएंगी. जो फ्लाइंग सुबह की पाली में क्षेत्रों में जाएगी, उसको वापस लौटना नहीं होगा. फ्लाइंग के क्षेत्र बदलकर वहीं से दूसरे केंद्रों पर उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी. पुलिस फोर्स भी केंद्रों पर तैनात रहेगा.

Also Read: UP Breaking News Live: यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक करने का मास्टरमाइंड निर्भय नारायण सिंह गिरफ्तार
मुख्य विषयों की परीक्षाएं 4 अप्रैल से

यूपी बोर्ड परीक्षा में 4 अप्रैल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मुख्य व कठिन विषयों की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होनी हैं. 4 अप्रैल को हाईस्कूल की विज्ञान, इंटरमीडिएट की शिक्षा शास्त्र, जीव विज्ञान व गणित विषयों की परीक्षाएं होंगी. 6 अप्रैल को हाईस्कूल की अंग्रेजी नए व पुराने दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी. 7 अप्रैल को इंटरमीडिएट की अर्थशास्त्र व भौतिक विज्ञान की परीक्षा होंगी. 9 अप्रैल को हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान व इंटर की संस्कृत की परीक्षा होगी. 11 अप्रैल को इंटर की रसायन विज्ञान व समाजशास्त्र की परीक्षाएं होंगी. 12 अप्रैल को हाईस्कूल की गणित व 13 अप्रैल को इंटर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा बाकी हैं.

Also Read: Aligarh News: प्राइवेट डॉक्टरों की हड़ताल रद्द, अब होगा कैंडल मार्च, जानें पूरा मामला
ऑनलाइन परीक्षा से मिलेगी राहत

इससे इतर यूपी बोर्ड की बची हुई मुख्य परीक्षाओं में परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों को ऑनलाइन सहयोग प्रदान किया जाएगा. यह सहयोग यूपी बोर्ड की तरफ से नहीं, बल्कि जिला स्तर पर डीआईओएस की तरफ से किया जाएगा. इस कदम से स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें