5G In India: भारत में 4जी-5जी सर्विस को लेकर विदेशी कंपनी ने कह दी बड़ी बात, जानें आप भी

5G In India: एरिक्सन का अनुमान है कि भारत में डेटा ट्रैफिक 2029 तक प्रति स्मार्टफोन यूजर प्रतिमाह 29 जीबी से बढ़कर 68 जीबी तक पहुंच जाएगा.

By Rajeev Kumar | October 27, 2024 2:54 PM

5G In India: स्वीडन की टेलीकॉम एक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी एरिक्सन (Ericsson) ने उम्मीद जतायी है कि भारत में अंतिम यूजर तक डेटा कंजम्प्शन बढ़ने से उसकी ग्रोथ का अगला फेज नेटवर्क डेंसिफिकेशन से आगे बढ़ेगा. कंपनी के एक सीनियर एक्जीक्यूटिव ने यह बात कही है.

अमेरिका से आगे होगा भारत

एरिक्सन के भारत में मैनेजिंग डायरेक्टर प्रबंध और दक्षिण-पूर्व एशिया, ओसियाना और भारतीय बाजार क्षेत्र के लिए नेटवर्क प्रमुख नितिन बंसल ने बताया कि भारत में फिक्स्ड वायरलेस ऐक्सेस में वृद्धि की महत्वपूर्ण संभावना है, और तैनाती की संख्या के मामले में यह जल्द ही अमेरिका के आंकड़े को पार कर जाएगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, बंसल ने कहा, वृद्धि का अगला चरण मुख्य रूप से नेटवर्क उपयोग को बढ़ाने के लिए नेटवर्क डेंसिफिकेशन के माध्यम से बढ़ती ट्रैफिक जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित है. नेटवर्क का इस्तेमाल बढ़ने से नेटवर्क डेंसिटी बढ़ती है.

5 साल में दोगुना हो जाएगा डेटा ट्रैफिक

नेटवर्क डेंसिफिकेशन दरअसल नेटवर्क में नोड्स की डेंसिटी बढ़ाने की प्रक्रिया है, जिससे क्षमता, कवरेज सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होता है. एरिक्सन का अनुमान है कि भारत में डेटा ट्रैफिक 2029 तक प्रति स्मार्टफोन यूजर प्रतिमाह 29 जीबी से बढ़कर 68 जीबी तक पहुंच जाएगा. बंसल ने कहा, यदि यह रुख जारी रहता है, तो सर्विस प्रोवाइडर यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने के लिए नेटवर्क को सघन करेंगे. भारत में 2022 की दूसरी छमाही और 2023 की शुरुआत में 5जी की तेजी से शुरुआत की वजह से एरिक्सन और अन्य टेलीकॉम एक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर्स के बिजनेस में काफी तेजी आई थी. हालांकि, अब उनके कारोबार की रफ्तार धीमी हुई है.

4जी और 5जी सेवाओं में अब भी अवसर

एरिक्सन ने दक्षिण-पूर्व एशिया, ओसियाना और भारतीय क्षेत्र में सितंबर, 2024 की तीसरी तिमाही के लिए कारोबार में सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. बंसल ने कहा, भले ही 5जी की मांग कम हो गई हो, लेकिन 4जी और 5जी सेवाओं में अब भी अवसर हैं, खासकर जब कंपनी बाजार में अपने आक्रामक दृष्टिकोण का विस्तार करना चाहती है. बंसल ने कहा कि डेटा की खपत 29 जीबी प्रति स्मार्टफोन से बढ़कर 2029 तक 68 जीबी होने की उम्मीद है. ऐसे में नेटवर्क में क्षमता वृद्धि की जरूरत होगी. हाल ही में, वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने भारत में 17 सर्किल में 4जी और 5जी क्षमता के निर्माण के लिए 30,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय कार्यक्रम की घोषणा की है. उसने इस अनुबंध के लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग काे चुना है.

BSNL 5G की कब होगी शुरुआत? टेलीकॉम मिनिस्टर ने बता दी तारीख

5G ने बढ़ा दी रफ्तार और कॉल ड्रॉप बरकरार, सर्वे ने बताया कितने मजे में टेलीकॉम यूजर्स

5G कवरेज और डाउनलोड स्पीड में Jio ने मारी बाजी, जानें Airtel, Vi और BSNL का हाल

Tariff Plan Hike: महंगे रीचार्ज के लिए फिर हो जाएं तैयार, टेलीकॉम कंपनियां बढ़ाने जा रहीं टैरिफ

Next Article

Exit mobile version