Jharkhand News: खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाना क्षेत्र के गनालोया से नाबालिग युवक का अपहरण मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त कार और चार मोबाइल को भी जब्त किया है.
सुनसान जगह से छह आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
इस संबंध में एसडीपीओ अमित कुमार ने गुरुवार को बताया कि नाबालिग युवक के अपहरण की सूचना मिलने पर छापामारी कर जीवनटोला मोड़ से आगे सुनसान स्थान पर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ में अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में ओस्केया गांव निवासी विमल ढोढराय उर्फ लंगड़ू और हेरमन ढोढराय, गोवा निवासी दयाल सिंह मुंडा, मटगड़ा निवासी सुधीर बोदरा, गराय निवासी एतवा ओड़ेया और पिंटु ओड़ेया शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विमल ढोढराय और अपहृत युवक का पहले से परिचय है. पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हुआ था. जिसको लेकर विमल ढोढराय ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपहरण किया.
Also Read: संध्या टोपनो हत्याकांड: दो साल में झारखंड में मवेशी तस्करी के 871 मामले दर्ज, सबसे ज्यादा इस जिले से
अफीम के रुपये के लेनदेन के मामले में हुआ था अपहरण
मालमू हो कि बुधवार को दिनदहाड़े गनालोया निवासी नाबालिग युवक का छह आरोपियों द्वारा कार से अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के पीछे अफीम के रुपये (लगभग एक लाख रुपये) की लेनदेन का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत नाबालिग युवक को बरामद किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस अभियान में एसडीपीओ अमित कुमार के अलावा मुरहू थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, पुअनि बलराम कुमार सिंह, अर्जुन कुमार सिंह, संदीप कुमार, लक्ष्मण चौधरी और सशस्त्र बल शामिल थे.
रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.