Crime News Bihar: ट्रेन में नशा खिलाकर यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह के 6 शातिर बदमाश को खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2/3से गिरफ्तार किया गया. रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में जीआरपी व सीआइबी टीम को यह सफलता मिली है. गिरफ्तार शातिर के पास से ट्रेन में यात्रियों को नशा खिला कर लूटे गये मोबाइल, टैब सहित अन्य सामान बरामद किया गया.
रेल में यात्रियों को झांसे में लेकर खाने पीने की चीजों में नशीली दवाइयां देकर बेहोश कर उनके सामान चोरी करने वाले गिरोह के 6 शातिर बदमाश को प्लेटफॉर्म संख्या 2 /3 के पश्चिमी छोर से गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में इस कारवाई को अंजाम दिया गया.
बता दें कि रविवार शाम करीब 17.10 बजे गुप्त सूचना प्राप्त मिली कि रेलवे स्टेशन खगड़िया के पीएफ नंबर 2/3 के पश्चिमी साइड में कुछ लोग ट्रेन में यात्रियों की सामान चोरी करने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जीआरपी व सीआइबी गड़हरा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया गया. जिसमें कुल 06 लोगों को पूर्व में यात्रियों से चोरी किए गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.
Also Read: बिहार से उड़ीसा तक ब्लड प्रेशर की नकली दवा के कारोबार का खुलासा, आप भी रहें सतर्क
गिरफ्तार शातिर के पास से यात्रियों से चोरी किया हुआ बैग, एक सैमसंग टैब, 07 अदद स्मार्टफोन तथा 5 अदद कीपैड फोन के साथ रेल यात्रियों को खाने पीने की चीजों में नशीली दवाइयां मिलाकर बेहोश करने वाली दवा 375 टैबलेट (नशीली दवा ) , पेचकस , कटर एवं चाकू के अलावा 8 (7.65) जिन्दा देसी पिस्टल का कारतूस भी बरामद हुआ है . बता दें कि रेल में यात्रियों के सामानों में लगे चैन को काटने एवं खोलने के उपयोग करने के अलावा यात्रियों द्वारा विरोध करने पर हथियार के रुप में इस्तेमाल किया जाता है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर श्रीराम ने बताया पूछताछ करने पर तीन दिन पहले 24 सितंबर को गाड़ी संख्या 18625 के एसी कोच से तीन यात्रियों के समानों की चोरी में यही सभी शातिर बदमाश शामिल थे. ये लोग गैंग बनाकर रात्रि में चलती गाड़ी से यात्रियों का सामान चोरी करते हैं. इनके पास से बरामद कटर, जिसका उपयोग यात्रियों के समान से लगे चैन को आसानी से काटने में किया जाता है.
Published By: Thakur Shaktilochan