झारखंड: करंट लगने से छह मवेशियों की मौत, पशुपालकों ने की मुआवजे की मांग

पूर्व प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव एवं ग्रामीणों ने बताया कि मवेशियों की मौत से पहले बारिश हुई थी. बारिश के बाद मवेशी चराने के लिए निकले थे, तभी बिजली की चपेट में आ गये. बकुलाबंध में बिजली पोल के संपर्क में आने से जहां मवेशियों की मौत हुई है, उस पोल से 11 हजार वोल्ट की बिजली प्रवाहित हो रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2023 4:23 PM
an image

गारू (लातेहार), कृष्णा प्रसाद गुप्ता: लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के बकुलाबंध में बिजली का करंट लगने से रविवार को छह मवेशियों की मौत हो गयी. इससे मवेशी पालकों की कमर टूट गयी. पशुपालकों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. किसानों ने कहा कि खेतीबारी के समय में पशुओं की मौत से उन्हें बड़ा झटका लगा है. इधर, मुखिया ने प्रखंड प्रशासन से पशुपालकों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

करंट लगने से छह मवेशियों की मौत

भाजपा अजजा के जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव एवं ग्रामीणों ने बताया कि मवेशियों की मौत से पहले बारिश हुई थी. बारिश के बाद मवेशी चराने के लिए निकले थे, तभी बिजली की चपेट में आ गये. बकुलाबंध में बिजली पोल के संपर्क में आने से जहां मवेशियों की मौत हुई है, उस पोल से 11 हजार वोल्ट की बिजली प्रवाहित हो रही थी. वहां बारिश का पानी जमा होने के कारण मवेशी बिजली की चपेट में आ गए और एक-एक कर छह मवेशियों की मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

पशुपालकों ने की मुआवजे की मांग

ग्रामीणों ने इस हादसे को बिजली विभाग की लापरवाही बताया है. प्रखंड के बकुलाबंध के सिकंदर सिंह (पिता वासदेव सिंह) का दो मवेशी, सूर्यदेव सिंह का दो, जगसहाय सिंह (पिता रामरतन सिंह) का एक एवं हरिलाल उरांव का एक मवेशी इस हादसे में मरा है. पशुपालकों ने बताया कि खेतीबारी के समय में मवेशी की मौत हो जाने उनकी कमर टूट गई है. अब खेतीबारी के लिए परेशानी बढ़ गयी. उन्होंने जिले के उपायुक्त से मुआवजे की मांग की है. कोटाम पंचायत की मुखिया छोटनी देवी ने मामले की जानकारी सीओ एवं बीडीओ को देकर पशुपालकों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

Exit mobile version