कोडरमा में 6 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस छानबीन में जुटी

आर्यन के परिजनों ने बच्चे की अपहरण होने की शिकायत तिलैया थाना में लिखित रूप से की है. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. घटना सोमवार दोपहर दो बजे की बताई जा रही है.

By Sameer Oraon | January 16, 2024 11:41 PM

कोडरमा: झुमरीतिलैया शहर के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर के समीप से एक छह वर्षीय बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 6 वर्षीय आर्यन राज (पिता गोपी यादव) को दो महिलाएं पतंग दिलाने का झांसा देकर बाजार की तरफ ले गई और तब से वह गायब है. आर्यन के परिजनों ने बच्चे की अपहरण होने की शिकायत तिलैया थाना में लिखित रूप से की है. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. घटना सोमवार दोपहर दो बजे की बताई जा रही है. आवेदन के आधार पर पुलिस बालक के खोजबीन में जुटी है.

मंगलवार देर शाम तक कोडरमा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही. लेकिन अब तक अपहृत बालक का सुराग नहीं मिल पाया है. जांच के क्रम में एक जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाएं आर्यन व उसके चचेरे भाई के साथ जाते दिख रही हैं. घटना की जानकारी देते हुए अपहृत बालक की मां पूनम देवी, दादा बसंत यादव व दादी गौरी देवी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे आर्यन व उसका चचेरा भाई मोलू घर की छत पर से पतंग उड़ा रहे थे.

Also Read: कोडरमा डीसी का अधिकारियों को निर्देश- अवैध खनन व परिवहन को लेकर करें सख्त कार्रवाई

इस दौरान पतंग कटकर नीचे गिर गया. इसके बाद दोनों घर से नीचे आकर बाहर खेलने लगे. इस दौरान दो महिलाएं उन दोनों के पास आयी और आर्यन को पतंग दिलाने का झांसा देकर साथ चलने को कहा. हालांकि जांच के दौरान एक महिला की हो चुकी है. बताया जाता है कि वह आजाद मोहल्ला निवासी पूजा देवी है.

आर्यन के साथ उनका चचेरा भाई मोलू भी था. इसके बाद दोनों महिलाओं ने उसे घर से चप्पल पहनकर आने को कहा. जब तक वह आता तब तक वे दोनों आर्यन को लेकर गायब हो चुकी थी. आर्यन की मां ने बताया कि उक्त दोनों महिलाओं ने एक बार पहले भी रात आठ बजे गेट को नोक किया था. उस समय जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने गेट नोक करने बात की स्वीकार नहीं की.

आर्यन की मां ने पुलिस को दिये बयान में आगे कहा कि इस बार दोनों महिलाओं ने मौके का फायदा उठा मेरे बच्चे का अपहरण कर लिया. वहीं, आर्यन के चचेरे भाई मोलू ने बताया कि साथ जाते समय मैंने आर्यन से उन दोनों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि दोनों पास में रहती है. हालांकि, मोलू ने घर वापस आकर आर्यन के गायब होने की जानकारी तुरंत परिजनों को नहीं दी.

बाद में पूछने पर बताया कि आर्यन दो महिलाओं के साथ चला गया है. इसके बाद परिजनों ने आर्यन की खोजबीन शुरू की. लेकिन कुछ पता नहीं पता चला. इसके बाद परिजनों ने इसकी पुलिस को दी. इधर, पुलिस सूत्रों की मानें तो अपहरण करने वाली एक महिला के साथ बच्चे के पिता का संबंध रहा है. अपहृत बच्चे की मां पूनम ने बताया है कि घटना के दिन सुबह में उक्त महिला से फोन में किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद से उनका बेटा आर्यन गायब है. पूनम के अनुसार जब सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उसमें वही महिला थी, जिससे उनका फोन में झगड़ा हुआ था.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस घटना के बाबत जब तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आजाद मोहल्ला निवासी उक्त दोनों महिला के घर में छापामारी की गयी. लेकिन उन दोनों के घर पर ताला लगा है. उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं की छानबीन जारी है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version