Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से गुजर कर जाने वाले गंगा एक्सप्रेसवे से करीब 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. गंगा एक्सप्रेसवे पर उद्योग-धंधे लगाने के साथ ही औद्योगिक विकास, व्यापार, कृषि और पर्यटन आदि क्षेत्रों को बड़ा फायदा होगा. किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिल सकेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गंगा एक्सप्रेस वे और जलालाबाद एयरस्ट्रिप का शिलान्यास किया. एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक कॉरिडोर बनेंगे. एक्सप्रेसवे के नजदीक उद्योग लगाने से 60 हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. हाईवे के किनारे शिक्षण संस्थाएं, कृषि आधारित उद्योग बनाने का प्लान है. एक्सप्रेसवे पर हैंडलूम उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, कोल्ड स्टोरेज, भंडारण गृह, मंडी तथा दुग्ध आधारित उद्योग आदि की स्थापना होगी. किसानों को उपज मंडी तक पहुंचाने में आसानी होगी. इसके साथ ही कम खर्च और समय से उपज मंडी तक पहुंच जाएगी.
Also Read: Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे पर 120KM की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन, दिल्ली से प्रयागराज की कम होगी दूरी
गंगा एक्सप्रेस-वे से देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ जुड़ जाएंगी. इन दोनों राजधानी का सफर करने में आठ घंटे का वक्त लगता है. मगर, एक्सप्रेस-वे से मात्र 5 घंटे में सफर होगा. इसके साथ ही आम आदमी के साथ ही उद्यमियों को भी बड़ी राहत मिलेगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली