धनबाद में रंगदारी-फिरौती के 62 मामले दर्ज, दहशत में कारोबार कर रहे व्यवसायी

धनबाद के बड़े कारोबारी से लेकर शराब दुकान के सेल्स मैन और गुपचुप विक्रेता तक को प्रिंस खान रंगदारी के लिए फोन करता है. रंगदारी, फिरौती , फायरिंग के खिलाफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर एक नवंबर को धनबाद बंद रखा गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2023 2:47 AM

धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान से धनबाद के कारोबारी परेशान हैं. रंगदारी के लिए फोन करना और बात नहीं मानने पर उनके प्रतिष्ठान पर फायरिंग करवाना या दुकानदार को गोली मारने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. दहशत का आलम यह है कि शहर के कई व्यवसायी धनबाद छोड़ने का मन बना चुके हैं. दुबई में बैठे प्रिंस खान की नजर धनबाद के व्यापारियों पर है. दुबई से ही वह अपने गुर्गों को आदेश देकर रंगदारी नहीं देनेवाले व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों व घरों पर फायरिंग करवाता है. अभी तक प्रिंस खान और उसके गुर्गों के खिलाफ जिला भर में लगभग 62 मामले दर्ज हैं. सिर्फ बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में 35 से ज्यादा मामला दर्ज हो चुके हैं.

प्रतिदिन आता है कारोबारियों को फोन

धनबाद के बड़े कारोबारी से लेकर शराब दुकान के सेल्स मैन और गुपचुप विक्रेता तक को प्रिंस खान रंगदारी के लिए फोन करता है.

एक नवंबर को हुआ था धनबाद बंद : रंगदारी, फिरौती , फायरिंग के खिलाफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर एक नवंबर को धनबाद बंद रखा गया था.

Also Read: धनबाद : नये साल से उपभोक्ताओं को वाट्सऐप पर मिलेगा बिजली बिल, अंतिम चरण में पहुंचा सॉफ्टवेयर निर्माण का काम

Next Article

Exit mobile version