Bihar News : पूर्णिया में 64 किलो गांजा व 28 बोतल नशीला पदार्थ किया बरामद, कारोबारी हुआ फरार
एसपी दयाशंकर द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थो की बरामदगी, तस्करों एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है
पूर्णिया. नशा के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई कर सरसी थाना अंतर्गत जियनगंज स्थित एक घर से 64 किलो गांजा के साथ कोडीन फॉस्फेट युक्त 28 बोतल नशीला पदार्थ जिसका कुल वजन 2.800 किलो बरामद किया गया.
फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने एक उजला रंग का स्कॉर्पियो रजि0 नं0-WB 24F 3486, पोस इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 486 ग्राम पैकिंग पन्नी जिसमें गांजा को पैकिंग कर बेचा जाता है के अलावा एक गांजा को काटने का उपकरण (रुखानी) भी बरामद किया. पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ थाना कांड संख्या-144/22 धारा-8C/20(b)(ii)(C)/21(b)/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
मिली थी गुप्त सूचना
एसपी दयाशंकर द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थो की बरामदगी, तस्करों एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है. दिये गये निर्देश के आलोक में शुक्रवार को सरसी थाना अंतर्गत गुप्त सूचना मिली की ग्राम जियनगंज वार्ड नंबर चार स्थित दुलारचंद यादव बीते मध्य रात्रि को अपने चार चक्का वाहन से गंजा की बड़ी खेप अपने घर लाया हैं. जिसे लुकाछिपी बेचने का काम करते हैं.
घर के कमरे को खोल कर तलाशी ली गई
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष सरसी थानाध्यक्ष मसूद हैदरी के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल पुअनि एस एन रिजवी, सअनि सुनील कुमार सिंह, सअनि वीरेंद्र कवि, मसि पूनम कुमारी, मसि बबीता कुमारी, सिपाही उदय कुमार, हवलदार जिमीदार पांडे के साथ ग्राम जियनगंज वार्ड नंबर 4 स्थित दुलारचंद यादव के घर पहुंचे. जहां पर दंडाधिकारी के उपस्थिति में घर के कमरे को खोल कर तलाशी ली गई.
Also Read: कैंसर रोग की रोकथाम करेगा पूर्णिया के गांव में उपजा गंधराज नींबू, मुंबई की कंपनी खरीद भेजेगी विदेश
भारी मात्रा में गांजा समेत नशीला पदार्थ की बरामदगी
तलाशी के क्रम में कमरे के अंदर से भारी मात्रा में गांजा समेत नशीला पदार्थ की बरामदगी की गई. घर के दरवाजे पर चार चक्का वाहन उजला रंग का स्कार्पियो को भी विधिवत रूप से जप्त किया गया, जिससे गांजा का परिवहन किया जाता है.फरार आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.