8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

67th National Film Awards : सुशांत‍ की फिल्‍म ‘छिछोरे’ को बेस्‍ट फिल्‍म और कंगना को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड

67th national film awards 2019 LIVE Updates winners list : 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (National film awards 67th ) की घोषणा कर दी गई है. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्‍म छिछोरेे को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म हिंदी फिल्‍म का अवॉर्ड मिला. वहीं सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार कंगना रनौत को दिया गया. फिल्‍म 'भोंसले' के लिए मनोज वाजपेयी को बेस्‍ट एक्‍टर चुना गया.

लाइव अपडेट

इन फिल्‍मों को भी राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निर्णायक मंडल के प्रमुख एन चंद्रा ने कहा कि उन्होंने फिल्मों को पुरस्कार देने का निर्णय “भगवान के तौर पर नहीं बल्कि अभिभावक के तौर पर” लिया. सामाजिक फिल्मों की श्रेणी में मराठी फिल्म “आनंदी गोपाल” को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया. राष्ट्रीय एकता के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार “ताजमहल” को दिया गया और सबसे अधिक लोकप्रिय तथा सर्वाधिक मनोरंजक फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार तेलुगु फिल्म “महर्षि” को दिया गया. पहली फिल्म का इंदिरा गांधी पुरस्कार मलयाली फिल्म हेलेन को दिया गया, जिसका निर्देशन एम. जेवियर ने किया है.

सुशांत की 'छिछोरे'

सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्‍म छिछोरे में श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन समेत कई कलाकार नजर आए थे. यह सुशांत की आखिरी फिल्‍म थी जो थियेटर्स में रिलीज हुई थी. इसके बाद उनकी दो फिल्‍में ड्राइव और दिल बेचारा आई. हालांकि दोनों फिल्‍में ओटीटी पर रिलीज हुई थी.

कंगना रनौत चौथी बार नेशनल अवॉर्ड

कंगना रनौत को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्‍म मणिकर्णिका और पंगा में उनके दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया. कंगना को चौथी बार यह अवॉर्ड मिला है. इससे पहले उन्‍हें फिल्‍म फैशन (सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस), क्‍वीन (सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री) और तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स (सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री) के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिल चुका है.

धनुष को बेस्‍ट एक्‍टर अवॉर्ड

तमिल फिल्‍म असुरण के लिए धनुष को बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड दिया गया.

मनोज वाजपेयी सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता

एक्‍टर मनोज वाजपेयी को फिल्‍म 'भोंसले' के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता को दिया गया.

कंगना रनौत को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस अवॉर्ड

कंगना रनौत को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार. उन्‍हें मणिकर्णिका और पंगा के लिए ये अवॉर्ड दिया गया.

सुशांत की छिछोरे बेस्‍ट फिल्‍म

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्‍म 'छिछोरे' को सर्वश्रेष्‍ठ हिंदी फिल्‍म का पुरस्‍कार.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (67th national film awards) का आयोजन आज यानी सोमवार को शाम 4 बजे से किया जा रहा है. इन पुरस्कारों की घोषणा 3 मई 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे आगे बढ़ाना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें