कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सात (7) लोगों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाये जाने के बाद उन्हें बेलियाघाटा आइडी एंड बीजी अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया. वहीं, हावड़ा जिला के शिबपुर स्थित भारतीय अभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (IIEST) में 15 अप्रैल तक छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन 7 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है, उनमें से कुछ लोग हाल ही में विदेश से लौटे हैं. अधिकारी ने बताया कि इनमें से दो लोग इटली गये थे और कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की चपेट में आ गये थे. उन्होंने कहा कि तीसरा व्यक्ति लाइबेरिया का नागरिक है. सभी सात लोगों के लार के नमूने एकत्रित किये गये हैं.
उधर, कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर, भारतीय अभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (IIEST) ने 15 अप्रैल तक कक्षाओं को निलंबित करने की एक नयी अधिसूचना जारी की है. बुधवार को पंजीयक बिमान बंद्योपाध्याय द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में कहा गया है, छात्रावास भी 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे.
आइआइटी खड़गपुर और आइआइइएसटी शिबपुर ने पहले ही अपनी अकादमिक गतिविधियां निलंबित कर दी हैं. IIT खड़गपुर परिसर में छात्रों और रहने वाले अन्य लोगों को 13 मार्च से परिसर से बाहर यात्रा नहीं करने और सामाजिक दूरी बनाये रखने की सलाह दी गयी है, जबकि संस्थान दृश्य कला में एक ऑनलाइन प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि जब शुरू में भारत में कोरोना वायरस से संबंधित कुछ एडवाइजरी केंद्र सरकार ने जारी की थी, तब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसे देश की समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया था. अभी हाल ही में उन्होंने कहा था कि प्रदेश में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है. पैनिक करने की जरूरत नहीं है. लेकिन, धीरे-धीरे प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित कई मरीज मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रदेश सरकार अब इस मामले में पूरा एहतियात बरत रही है. वहीं, केंद्र सरकार पूरी सतर्कता के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (19 मार्च, 2020) को राष्ट्र को संबोधित किया और कोरोना के खिलाफ जंग में मदद की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि वे भीड़-भाड़ से दूर रहें. अफवाहों से बचें. बहुत जरूरी हो, तभी घर से निकलें.