6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 माह पहले कोडरमा के सद्दाम ने किया निकाह, अब पहचानने से कर रहा इंकार, बंगाल की पीड़िता न्याय की लगा रही गुहार

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र का मो सद्दाम 7 महीने पहले बंगाल की एक शादीशुदा महिला से शादी किया, लेकिन अब उसे अपनी पत्नी मानने से साफ इंकार कर रहा है. पीड़िता ने न्याय की गुहार के लिए तिलैया थाना में शिकायत दर्ज करायी है.

Jharkhand News (झुमरीतिलैया, कोडरमा) : फिल्मी कहानी की तरह एक मामला मंगलवार को कोडरमा जिला अंतर्गत तिलैया थाना में देखने को मिला. यहां एक महिला अपने 7 वर्षीय बच्चे के साथ हक को लेकर फरियाद लगाती नजर आयी. महिला ने करीब 7 माह पहले जिस युवक के प्रेम जाल में फंस कर निकाह किया, वह अब उसे पहचानने से ही इंकार कर रहा है. ऐसे में महिला को कुछ समझ ही नहीं आ रहा है. थक-हार कर महिला ने एक आवेदन तिलैया थाना में दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

तिलैया थाना पहुंची मूल रूप से बंगाल के मिदनानगर साउथ 24 परगना की रहने वाली पीड़िता वर्ष 2016 में अपने भाई के यहां नवी मुंबई गयी थी. वह पहले से शादीशुदा थी और उसे एक बच्चा भी था. भाई के यहां रहने के दौरान उसकी मुलाकात कुर्ला में कपड़ा सिलाई का काम करने वाले युवक मूल रूप से कोडरमा स्थित भादोडीह तिलैया निवासी मो सद्दाम (पिता स्वर्गी आरिफ) के साथ हुई.

मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. लंबे समय तक प्रेम प्रसंग चलने के बाद दोनों ने शादी का निर्णय लिया. इससे पहले मो सद्दाम ने मुझे अपने पति से तलाक लेने को कहा. उसके कहने पर तलाक भी ले लिया. फिर 24 जनवरी, 2021 को मो सद्दाम के साथ निकाह किया. शादीशुदा जीवन ठीक-ठाक चल रहा था.

Also Read: कोडरमा के झुमरीतिलैया में JSMDC की जमीन से हटाया लोगों का कब्जा, कई घर और बाउंड्रीवाॅल को किया ध्वस्त

कहती है कि इसी बीच वह मेरे से कुछ रुपये लेकर मुंबई से बहन की शादी में तिलैया आया. यहां आने के बाद अब मुझे अपने साथ नहीं रखना चाहता. पीड़िता ने कहा कि मैंने बात की, तो मुझे तिलैया बुलाया, पर अब पहचानने से ही इंकार कर रहा है. उसके परिवार वाले भी राजी नहीं हैं. महिला ने इंसाफ की गुहार लगायी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें