Republic Day 2021: पश्चिम बंगाल के 7 लोगों को मिला पद्म श्री सम्मान, 2 को राष्ट्रपति पदक
Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर पश्चिम बंगाल के 7 लोगों को पद्म सम्मान देने की घोषणा की गयी. गृह मंत्रालय ने जो सूची जारी की है, उसमें अलग-अलग क्षेत्रों के 7 लोगों को पद्म श्री देने की घोषणा की गयी है. कुल 102 लोगों को इस बार पद्म श्री सम्मान दिया गया है.
कोलकाता : गणतंत्र दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर पश्चिम बंगाल के 7 लोगों को पद्म सम्मान देने की घोषणा की गयी. गृह मंत्रालय ने जो सूची जारी की है, उसमें अलग-अलग क्षेत्रों के 7 लोगों को पद्म श्री देने की घोषणा की गयी है. कुल 102 लोगों को इस बार पद्म श्री सम्मान दिया गया है.
साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले धर्म नारायण बर्मा को, कला के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले बिरेन कुमार बसाक को, साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सुजीत चट्टोपाध्याय को, खेल जगत में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुश्री मोउमा दास को, कला के क्षेत्र में नारायण देबनाथ को, साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में जगदीश चंद्र हल्दर एवं सामाजिक कार्यों के लिए गुरु मां कमाली सोरेन को पद्म श्री देने की घोषणा की गयी है.
भारत सरकार हर साल अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करती है. पद्म पुरस्कारों में पद्म श्री देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. इस वर्ष कुल 119 लोगों को पद्म पुरस्कार दिये गये हैं. इसमें 7 लोगों को पद्म विभूषण, 10 लोगों को पद्म भूषण और 102 लोगों को पद्मश्री से नवाजा गया है.
वर्ष 2021 में पद्म पुरस्कार पाने वालों की सूची में 29 महिलाएं हैं. 10 ऐसे लोगों को भी पद्म पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है, जो विदेशी नागरिक हैं या प्रवासी भारतीय हैं. 16 लोगों को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया जायेगा. एक ट्रांसजेंडर को भी इस बार सरकार ने पद्म पुरस्कार देने की घोषणा की है.
2 को पुलिस का राष्ट्रपति पदक, 20 को पुलिस मेडल
बंगाल में 22 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. 2 को पुलिस का राष्ट्रपति पदक दिया गया है, तो 20 पुलिस मेडल. राष्ट्रपति पदक पाने वालों में मनोज कुमार दास (सहायक समादेष्टा, एसएपी 10वीं बटालियन, डाबग्राम) एवं शेख मोहम्मद कलीमुद्दीन (सहायक पुलिस आयुक्त, सेंट्रल डिवीजन, कोलकाता) शामिल हैं.
पुलिस मेडल पाने वालों के नाम श्रीमती नीलू शेरपा (चक्रवर्ती), रघु नाथ भादुरी, कौशिक कुमार दास, संदीप दत्त, उदय शंकर घोष, तारक शंकर भट्टाचार्य, महादेव कुंडू, प्रवीर बनर्जी, मानिक चंद्र पात्र, मानस बैद्य, शंकर घोष दस्तीदार, बाबर अली, शांतनु विश्वास, तारक मंडल, तापस कुमार मंडल, सुब्रत कुमार बेड़ा, असित चक्रवर्ती, फुइलाश संगमा, दीपेंदु साहा, श्रीमती सुमिता ओझा (हाताई) शामिल हैं.
Also Read: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के लिए 27-28 को बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र
जेल में सुधारों के लिए 3 लोगों को सर्विस मेडल
जेल में सुधारों के लिए बंगाल के तीन लोगों को करेक्शनल सर्विस मेडल भी देने की घोषणा की गयी है. पुरस्कार पाने वाले अमल कर्मकार और रमेश पासवान (हेड वार्डर) हैं, जबकि उत्तम साहा (वार्डर).
फायर सर्विस, होम गार्ड्स, सिविल डिफेंस के 4 लोगों को राष्ट्रपति पदक
फायर सर्विस, होम गार्ड्स और सिविल डिफेंस में काम करने वाले बंगाल के 4 लोगों को राष्ट्रपति पद के सम्मानित किया जायेगा. पुरस्कार पाने वालों में सत्यव्रत रॉय (स्टेशन ऑफिसर), शेख एनामुल हुसैन (सब-ऑफिसर), रॉबिन कुंडू (लीडर) और मिलन कुमार दत्त (फायर ऑपरेटर) शामिल हैं.
Posted By : Mithilesh Jha