18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : बिजली कटने से एसएनएमएमसीएच की लिफ्ट में आधे घंटे फंसे रहे सात लोग

लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद कुछ मरीजों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोग अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. लोगों को हंगामा करते देख अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया.

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की बिजली गुल होने से यहां की लिफ्ट अचानक रुक गयी. इससे करीब सात लोग आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे. जब बिजली आयी और लिफ्ट चालू हुई, तो बाहर आकर लोगों ने हंगामा किया. घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. मामले में एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के रखरखाव की पोल खुल गयी है. बताया जाता है कि लिफ्ट संचालन के लिए यहां कोई लिफ्ट कर्मी नहीं है. न ही एनर्जी की कोई पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था है. लोग काफी देर तक चीखते-चिल्लाते रहे, पर किसी ने नहीं सुना. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ मरीज व उनके परिजन ग्राउंड फ्लोर से पहले और दूसरे तल पर जा रहे थे. इसी दौरान बिजली गुल हो गयी और लिफ्ट अचानक बीच में ही रुक गयी. पहले तो लोगों ने पांच मिनट तक लिफ्ट शुरू होने का इंतजार किया. जब यथास्थिति बनी रही, तो लिफ्ट में फंसे लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. लोगों के फंसे होने की सूचना स्वास्थ्यकर्मियों को मिली, तो वे वहां पहुंचे और महज आश्वासन देते रहे. इधर, मरीज और उनके परिजनों की जान सांसत में पड़ी रही. दोपहर लगभग 12.30 बजे अस्पताल की बिजली लौटी, तब जाकर लिफ्ट चालू हो पायी और फंसे लोग बाहर निकले.

बिजली आने पर चालू हुई लिफ्ट, बाहर आते ही किया हंगामा

लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद कुछ मरीजों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोग अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. लोगों को हंगामा करते देख अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. बताते चलें कि बुधवार को मेंटेनेंस कार्य के चलते जेबीवीएनएल ने सरायढेला इलाके में बिजली कटौती की थी. अत्यधिक समय के लिए बिजली कटौती होने के कारण अस्पताल में बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.

क्या कहा अस्पताल अधीक्षक ने

अस्पताल की बिजली घंटों कटे होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई. लिफ्ट की बैटरी डिस्चार्ज है. लिफ्ट को चलाने के लिए जनरेटर आ चुका है. हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही है. आने वाले समय में इस तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

डॉ अनिल कुमार, अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच

Also Read: धनबाद : प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश में हुई मनईटांड़ की निशा की हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें