कैंपस मामले में BIT सिंदरी का जलवा बरकरार, पहले राउंड की काउंसलिंग में ही 70 प्रतिशत सीटें भरीं
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीआइटी सिंदरी (BIT Sindri) का जलवा बरकरार है. दरअसल, इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए JCECEB की ओर से आयोजित पहले राउंड की काउंसलिंग में ही बीआइटी सिंदरी की 70 प्रतिशत से अधिक सीटें भर गयीं.
Dhanbad News: राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीआइटी सिंदरी (BIT Sindri) का जलवा बरकरार है. अभी राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए झारखंड कंबाइंड एंट्रैंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (JCECEB) की ओर से आयोजित पहले राउंड की काउंसलिंग में ही बीआइटी सिंदरी की 70 प्रतिशत से अधिक सीटें भर गयीं.
सेकेंड और थर्ड राउंड की काउंसलिंग की तिथि होगी घोषित
संस्थान में संचालित विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्स की कुल 680 सीट हैं. इसमें से 480 छात्रों ने नामांकन ले लिया है. सबसे अधिक नामांकन कंप्यूटर साइंस. आइटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में छात्रों ने लिया है. इन विभागों में 90 प्रतिशत से अधिक सीटें भर गयीं. वहीं अन्य विभागों में 55 से 80 प्रतिशत तक सीटों पर पहले राउंड की काउंसेलिंग के बाद विद्यार्थियों ने नामांकन ले लिया है. पहले राउंड की काउंसेलिंग के बाद 10 अक्तूबर को JCECEB द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किया गया था. इसके बाद 11 से 15 अक्तूबर तक संस्थान में आकर इन छात्रों ने नामांकन लिया था. शेष बची हुई सीटों के लिए सेकेंड और थर्ड राउंड की काउंसेलिंग की तिथि शीघ्र घोषित होगी.
Also Read: Double Murder case: धनबाद के वासेपुर में प्रेम प्रसंग को लेकर हुई हत्या, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
इन विभागों की होती है पढ़ाई
बीआइटी सिंदरी में बीटेक के 10 इंजीनियरिंग विभागों की पढ़ाई होती है, इनमें सबसे अधिक सीट मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में है. इस विभाग में कुल 105 सीट हैं. इसमें 60 प्रतिशत से अधिक सीटें पहले राउंड की काउंसेलिंग के दौरान ही भर गयी है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 99 सीट हैं. इसमें से 65 प्रतिशत सीट भर गयी है. जबकि प्रोडोक्शन इंजीनियरिंग के कुल 54 सीटों में 70 प्रतिशत भर गयी है. कंप्यूटर साइंस, आइटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में कुल 120 सीट हैं. इनमें से 90 प्रतिशत सीटों पर नामांकन हो चुका है. अन्य विभागों में 70 प्रतिशत सीटों पर नामांकन हो चुका है.
बची हुई सीटों पर लिया जायेगा नामांकन
बीआइटी सिंदरी के डीन एकेडमिक डॉ पंकज राय ने कहा कि पहले राउंड में अबतक 480 सीटों पर छात्रों ने नामांकन ले लिया है. बची हुई सीटों की रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गयी है. सेकेंड काउंसेलिंग के बाद बची हुई सीटों पर नामांकन लिया जायेगा.