72 Hoorain Box office Collection Day 3: 72 हूरें ने बॉक्स ऑफिस पर टेके घुटने, तीसरे दिन की महज इतनी कमाई

संजय पूरन सिंह की फिल्म 72 हूरें मौजूदा विवादों के बीच 7 जुलाई को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई. तीसरे दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आई. बता दें कि मूवी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है और शायद यही वजह है कि यह थियेटर्स पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.

By Ashish Lata | July 10, 2023 5:47 PM

72 Hoorain Box office Collection Day 3: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित, ’72 हुरें’ ने अपनी रिलीज से पहले ही कई विवादों को जन्म दिया. फिल्म में पवन मल्होत्रा ​​और अमीर बशीर मुख्य भूमिका में हैं. इस पर ‘एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ का आरोप लगाया गया था, इसलिए फिल्म को बिना ट्रेलर के रिलीज किया गया. मेकर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. हालांकि इनसब विरोध के बीच फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है. आइये जानते हैं तीसरे दिन इसने कितनी कमाई की.

72 हूरें का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

72 हूरें ओपनिंग डे पर 5 लाख रुपये का आंकड़ा पार करने में भी असफल रही और अपने शुरुआती दिन में 0.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया और 0.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म को हिंदी बेल्ट में कुल मिलाकर 11.60% की ऑक्यूपेंसी मिली. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन केवल 0.47 करोड़ रुपये कमाए. जिसके बाद इसकी कुल कमाई 1.26 करोड़ रुपये है.

’72 हुरें’ के बारे में

’72 हुरें’ का निर्देशन संजय पूरन सिंह ने किया है और निर्माता अशोक पंडित हैं. यह फिल्म आतंकवाद और उन लोगों पर व्यंग्य है, जो इसे स्वर्ग की सीढ़ी समझते हैं. फिल्म का प्रीमियर इससे पहले 50वें आईएफएफआई 2019 में किया गया था, जहां इसने शांति और अंतर-सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देने के लिए आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक-विशेष उल्लेख जीता था. फिल्म 72 हूरों की कहानी ब‍िलाल (आमिर बशीर) और हाकिम (पवन मल्होत्रा) पर आधारित है, जो गेट वे ऑफ इंड‍िया पर आत्‍मघाती हमला करने आते हैं. उन्हें ये बताया जाता है कि ये सब करने से उन्हें जन्नत नसीब होगी और उसमें उन्हें 72 हूरें मिलेगी. किसी हमले में ये मर जाते हैं और 72 हूरें का इंतजार करते हैं. वो दोनों खोई हुई आत्माओं के रूप में पृथ्वी पर घूमते हैं और 72 हुरें के आने और उन्हें स्वर्ग ले जाने का इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: 72 Hoorain Box Office Collection Day 2: ’72 हूरें’ को नहीं मिल रहे दर्शक, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हुआ बुरा हाल

Next Article

Exit mobile version