कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 36 सीटों पर 284 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें करोड़पति की सूची में सबसे अधिक तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. तृणमूल के 72% उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसका खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट से हुआ है.
सातवें चरण में किस्मत आजमा रहे 284 उम्मीदवारों के हलफनामा का अध्ययन करने के बाद एडीआर ने यह रिपोर्ट तैयार की है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, सातवें चरण में तृणमूल के 36 में से 26 उम्मीदवार (72 प्रतिशत) करोड़पति हैं, जबकि कांग्रेस के 19 में से 11 (58%), भाजपा के 36 में से 13 (36%) और माकपा के 13 में से 1 (8%) उम्मीदवार करोड़पति है.
Also Read: बंगाल चुनाव का सातवां चरण : तृणमूल के जाकिर हुसैन, प्रदीप मजुमदार, फिरहाद हकीम सबसे अमीर उम्मीदवार
सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की संपत्ति के विवरण में 5 करोड़ से अधिक की संपत्तिवालों की सूची में 15 उम्मीदवार हैं. वहीं, दो करोड़ से 5 करोड़ के बीच के उम्मीदवारों में 20 लोग हैं. वहीं 50 लाख से दो करोड़ के बीच की संपत्ति वाले 70 प्रत्याशी हैं. 80 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 लाख से 50 लाख रुपये के बीच है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 लाख से कम की संपत्ति वाले 99 उम्मीदवार इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं. प्रत्याशियों की औसत संपत्ति की बात करें, तो तृणमूल के 36 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.05 रुपये करोड़ है. भाजपा के 36 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.90 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 19 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.72 करोड़ रुपये और माकपा के 13 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 68.09 लाख रुपये है.
Posted By : Mithilesh Jha