Independence Day 2021 : स्वतंत्रता दिवस समारोह में कौन नहीं हो सकेंगे शामिल, ये है गाइडलाइंस

75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं. कोरोना को देखते हुए समारोह के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है. 10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2021 5:58 PM
an image

Independence Day 2021, गिरिडीह न्यूज (कुमार गौरव) : देशभर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इसे लेकर झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड मुख्यालय व थाना परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. कोरोना को देखते हुए समारोह में 10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के शामिल होने पर रोक लगी दी गयी है.

गिरिडीह के बगोदर में झंडोतोलन को लेकर समय सारिणी भी तय की गयी है. जिसमें प्रखंड मुख्यालय में सुबह 8:15 बजे, थाना परिसर में साढ़े आठ बजे, पंचयात भवन जरमुन्ने पूर्वी 8:45 बजे, पशुपालन कार्यालय 8:50 बजे, स्वास्थ्य केन्द्र बगोदर नौ बजे, बगोदर-सरिया अनुमंडल कार्यालय में 9:00 बजे, बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 9:10 में, उवि बगोदर 9:10, कस्तूबा विद्यालय में 9:20, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बगोदर 9:30 , राजकीय बुनियादी विद्यालय बगोदर 9:40 में, कन्या उच्च विद्यालय में 9:50 बजे झंडोतोलन का कार्य किया जायेगा.

Also Read: झारखंड में Corona की चुनौतियों के बीच MGNREGA से कितनी मजबूत हुई ग्रामीण अर्थव्यवस्था,225 रुपये मिल रही मजदूरी

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. वहीं कोविड-19 को लेकर सरकारी आदेशों का भी पालन किये जाने की बात स्कूल संचालकों को कही गई है. इसके साथ ही होने वाले कार्यक्रम में दस साल के कम उम्र के बच्चों और 60 साल के बुजुर्ग के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. समारोह को लेकर बगोदर समेत आसपास के इलाके में 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह है. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस बीच कोरोना से बचाव को लेकर कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन का निर्देश दिया गया है.

Also Read: लोकसभा अध्यक्ष Om Birla से नयी दिल्ली में मिले रांची से BJP सांसद Sanjay Seth, रांची आने के लिए किया आमंत्रित

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version