17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2022:झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने फहराया तिरंगा, गिनायीं गांवों के विकास की उपलब्धियां

Independence Day 2022: 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साहिबगंज के सिदो कान्हू स्टेडियम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रकोप से राज्य में विकास की गति थोड़ी धीमी रही, लेकिन अब ग्रामीण विकास विभाग की ओर से उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं.

76th Independence Day 2022: 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साहिबगंज के सिदो कान्हू स्टेडियम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि 2019 में नई सरकार आने के बाद लगातार 02 वर्षों तक कोरोना के प्रकोप से राज्य में विकास की गति थोड़ी धीमी रही, लेकिन अब इस दिशा में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं. मनरेगा अंतर्गत 900 लाख अनुमोदित मानव दिवस के विरुद्ध अब तक कुल 189.76 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है.

गांवों की तस्वीर बदलने की कोशिश

साहिबगंज जिले में वित्तीय वर्ष 2022 में निर्धारित लक्ष्य 19,16,217 मानव दिवस के विरुद्ध अब तक कुल इस योजना के अंतर्गत एक अतिरिक्त कमरा निर्माण के लिए 50000 की अतिरिक्त राशि राजकीय कोष से देने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 में 11155 इकाई लक्ष्य के विरुद्ध 2842 आवास का निबंधन कार्य करते हुए 447 आवास स्वीकृत किए गए हैं. साहिबगंज जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 में 445 लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसमें 35 लाभुकों की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सभी ग्रामीण गरीब परिवार की महिलाओं को सखी मंडल से जोड़ा जा रहा है.

Also Read: Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर CM हेमंत सोरेन ने पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के आश्रित सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद के आश्रितों एवं झारखंड आंदोलनकारियों को आलमगीर आलम द्वारा सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित इंदिरा देवी, शहीद सैनिक के आश्रित मंजू देवी, रिपु देवी, नम्रता कुमारी, निताई कुमारी, वंदना उरांव को सम्मानित किया गया. झारखंड आंदोलन आंदोलनकारी के आश्रितों में बेटका टूडू, शिव कुमार भगत, मोतीलाल तुरी, भारत किस्कू, रंजीत कुमार दास, मोहम्मद शमीम अख्तर, मोहम्मद परवेज, रिजवी मोहम्मद, सगीर अंसारी, मोहम्मद अनवर अली, मोहम्मद राशिद अली, राम खेलावन साहब, प्रदीप कुमार वर्मा, अरविंद कुमार आनंद, वृंदावन पासवान, राजेश किस्कू, सुनील सोरेन को सम्मानित किया गया.

Also Read: Independence Day 2022: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, गिनायीं उपलब्धियां, ये हैं चुनौतियां

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें