बिजली कनेक्शन कटने का डर दिखा कर खाते से उड़ाये 7.88 लाख, मामले में पांच गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में केंद्र सरकार के कर्मचारी को फोन कर उसके घर पर लगे बिजली कनेक्शन का बिल बकाया होने के नाम पर 7 लाख 88 हजार रुपये उड़ा लिये.फोन करनेवाले ने कहा कि उनका बिजली बिल बकाया है. नहीं चुकाने पर जल्द कनेक्शन कट जायेगा.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में केंद्र सरकार के कर्मचारी को फोन कर उसके घर पर लगे बिजली कनेक्शन का बिल बकाया होने की जानकारी देकर बिल भरने की बात कह कर शातिरों ने उनके बैंक खाते से विभिन्न लेनदेन के जरिये सात लाख 88 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना यहां पर्णश्री इलाके की है. इस बाबत पीड़ित संतेश्वर बर्मन की शिकायत पर पर्णश्री थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. इस क्रम में ठगों के गिरोह के पांच सदस्यों को दबोच लिया. उनके नाम संतोष कुमार सिंह (26), सजाउद्दीन अंसारी (33), शुभजीत माइती(23), तपन माइती(28) व दिलीप कुमार मंडल (24) बताये गये हैं. संतोष हावड़ा के लिलुआ के रवींद्र सरणी का निवासी है. वहीं सजाउद्दीन अंसारी झारखंड के देवघर के कोरो थानाक्षेत्र के बांसकुपी के बेदिया गांव का निवासी है. बाकी अन्य तीन आरोपी पूर्व मेदिनीपुर के विभिन्न इलाकों के बाशिंदे बताये गये हैं. आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर 23 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.
Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट ने सुबीरेश की जमानत अर्जी की खारिज, कहा : यह पोस्ट मास्टर का जॉब नहीं
आरोपियों का झारखंड के जामताड़ा गिरोह के साथ संबंध
इस मामले में डीसी (एसडब्लूडी) सौम्य रॉय ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार पांच आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि इनमें सुभोजीत माइति (23), तपन माइति ( 28) और दिलीप कुमार मंडल (24) का झारखंड के जामताड़ा गिरोह से संबंध है. इसके अलावा देवघर निवासी सजाउद्दीन अंसारी के पास से 12 सिमकार्ड एवं प्री-एक्टिवेटेड सिमकार्ड भी जब्त किया गया है. कुल मिलाकर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में पुलिस का अनुमान है कि जामताड़ा गिरोह के सदस्य इससे जुड़े हैं. इन सभी से पूछताछ कर धोखाधड़ी से हासिल किये गये रुपये को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: जामताड़ा से कोलकाता आकर कर रहे थे ठगी, पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा
बैंक अकाउंट से कुल सात लाख 88 हजार रुपये निकाल लिये गये
पीड़ित संतेश्वर बर्मण ने पर्णश्री थाने की पुलिस को बताया था कि उन्हें किसी अनजान नंबर से 10 अगस्त को फोन आया था. फोन करनेवाले ने कहा कि उनका बिजली बिल बकाया है. नहीं चुकाने पर जल्द कनेक्शन कट जायेगा. अगर अभी ऑनलाइन भुगतान करेंगे, तो कनेक्शन नहीं कटेगा. पीड़ित ने बताया कि यह सुन कर वह ऑनलाइन पेमेंट कर भुगतान के लिए राजी हो गये. इसके बाद फोन करनेवाले ने उनके मोबाइल फोन में एक लिंक भेजा. उस लिंक में क्लिक करने पर एक ऐप फोन में डाउनलोड हो गया. इसके बाद आरोपियों ने उसे अकाउंट परीक्षण के लिए 11 रुपये का भुगतान करने को कहा. पीड़ित का आरोप है कि जैसे ही उन्होंने 11 रुपये ऑनलाइन पेमेंट किया. इसके बाद एक-एक कर उनके बैंक अकाउंट से कुल सात लाख 88 हजार रुपये निकाल लिये गये.