24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav में इस बार इलेक्ट्रॉनिक बैलेट पेपर के जरिए 7999 जवान करेंगे मतदान, जानिये पूरा प्रोसेस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. इस चुनाव में करीब 7,999 जवान मतदान में भागीदारी करेंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में सुरक्षा बलों के जवान देश की सुरक्षा के साथ-साथ अपनी सरकार चुनने के मामले में आम नागरिकों से ज्यादा उत्साहित रहते है. हर बार देखा जाता है कि चुनाव के समय 70 फीसदी से अधिक जवान इसमें हिस्सा लेते है, जबकि मतदान का आंकड़ा देश-प्रदेश में 60 फीसदी के लगभग रहता है. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी करीब 7,999 जवान मतदान में भागीदारी करेंगे.

सुरक्षा में तैनात जवानों को ऑनलाइन मतपत्र (इलेक्ट्रॉनिक बैलेट पेपर) भेजा जाएगा. उसका प्रिंट लेकर वह अपने पसंद के प्रत्याशी का चयन करके निर्वाचन विभाग से मिले लिफाफे में बंद करके जिला निर्वाचन कार्यालय को सीधे भेज सकेंगे.

Also Read: Bareilly News: SP ने आंवला सीट से आरके शर्मा को दिया टिकट, आप ने राम सिंह को उतारकर दी कांटे की टक्कर

बिल्हौर विधानसभा में 640 जवान तैनात है. जिसमे 616 पुरुष और 24 महिला है. बिठूर में 1333 जवान तैनात है, जिसमे 1269 पुरुष और 64 महिला है. कल्यानपुर में 626 जवान है, जिसमे 542 पुरूष और 84 महिला है. गोविंद नगर में 529 जवान है, जिसमें 438 पुरुष और 91 महिला है. सीसामऊ में 132 जवान है, जिसमें 106 पुरुष और 26 महिला है. आर्यनगर में 81 जवान है, जिसमें 71 पुरूष और 10 महिला है. किदवई नगर में 669 जवान है, जिसमे 567 पुरुष और 102 महिला है. कैंट में 515 जवान है, जिसमें 433 पुरूष और 82 महिला है. महराजपुर में 2198 जवान तैनात है, जिसमे 1905 पुरुष और 293 महिला है. घाटमपुर में 1276 जवान तैनात है, जिसमे 1220 पुरूष और 56 महिला तैनात है. कुल 10 विधानसभा में 7999 जवान तैनात है जो ऑनलाइन मतपत्र से मतदान करेंगे.

Also Read: अवधेश सिंह हत्याकांड: मुख्तार अंसारी के खिलाफ गवाही देने कोर्ट पहुंचे अजय राय, प्रशासन पर लगाया ये आरोप

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें