30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur-Panchayat नहीं बल्कि इन वेब सीरीज को IMDb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय

इन-दिनों दर्शक सिनेमाघरों में जाने से बेहतर ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज एंजॉय करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे वेब सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे आईएमडीबी पर अच्छी रेटिंग मिली है.

Undefined
Mirzapur-panchayat नहीं बल्कि इन वेब सीरीज को imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 10

जब से वेब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने सिनेमा प्रेमियों के बीच लोकप्रियता हासिल की है, तब से फिल्म निर्माता दर्शकों के लिए आकर्षक कंटेंट लेकर आ रहे हैं. अगर आप भी कुछ बेहतरीन वेब सीरीज एंजॉय करना चाहते हैं, तो आइये देखते हैं एक लिस्ट.

Undefined
Mirzapur-panchayat नहीं बल्कि इन वेब सीरीज को imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 11

कोटा फैक्ट्री

कोटा फैक्ट्री की कहानी 16 वर्षीय वैभव (मयूर मोरे) के जीवन पर आधारित है, जो इटारसी से कोटा आता है. यह शहर में छात्रों के जीवन और संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल होकर आईआईटी में प्रवेश पाने के वैभव के प्रयासों को दर्शाता है. इसमें जितेंद्र कुमार, अहसास चन्ना, आलम खान, रंजन राज, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसे आईएमडीबी पर 9.0 की रेटिंग मिली है.

Undefined
Mirzapur-panchayat नहीं बल्कि इन वेब सीरीज को imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 12

दिल्ली क्राइम

2012 में जब निर्भया कांड हुआ तो पूरा देश संकट में था. दिल्ली क्राइम दक्षिण दिल्ली के मुनिरका इलाके में हुए अमानवीय सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद अपराध को अंजाम देने वाले लोगों को पकड़ने के लिए की गई पुलिस जांच की गहराई से जांच करता है. इसे आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिली है.

Undefined
Mirzapur-panchayat नहीं बल्कि इन वेब सीरीज को imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 13

सेक्रेड गेम्स

सेक्रेड गेम्स एक ईमानदार पुलिसकर्मी सरताज सिंह (सैफ अली खान) की कहानी है, जो मुंबई और देश को गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) नामक कुख्यात अपराधी से बचाने की कोशिश करता है. गायतोंडे के कारण को जोड़ने की उसकी खोज उसे खन्ना गुरुजी (पंकज त्रिपाठी) के आश्रम तक ले जाती है. इसे 8.5 रेटिंग मिली है.

Undefined
Mirzapur-panchayat नहीं बल्कि इन वेब सीरीज को imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 14

द रेलवे मेन

1984 में भोपाल की एक फैक्ट्री से हुआ घातक गैस रिसाव किताबों में दर्ज हो गया है. द रेलवे मेन में हम उन बहादुर रेलवे कर्मचारियों को देखते हैं, जो दूसरों को आपदा से बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. यह भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर गुलाम दस्तगीर और उनकी टीम की कहानी से प्रेरित है. इसे आईएमडीबी पर 8.5 रेटिंग मिली है.

Undefined
Mirzapur-panchayat नहीं बल्कि इन वेब सीरीज को imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 15

स्टोरीज ऑफ रवीन्द्रनाथ टैगोर

फिल्म निर्माता ने बंगाली लेखक और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की विभिन्न क्लासिक लघु कहानियों को प्रकाश में लाया. अनुराग बसु ने इस उत्कृष्ट कृति को सामने लाने के लिए 20वीं सदी की शुरुआत में बंगाल में स्थापित कहानियों का अपने तरीके से अनुवाद किया, जिसमें 26 एपिसोड में 14 कहानियां शामिल हैं. इसे आईएमडीबी पर 8.6 रेटिंग मिली है.

Also Read: The Indrani Mukerjea Story OTT Release Date: शीना बोरा को किसने मारा? जानें कब रिलीज हो रही है सीरीज
Undefined
Mirzapur-panchayat नहीं बल्कि इन वेब सीरीज को imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 16

काला पानी

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक रहस्यमय बीमारी अचानक सामने आती है, जिससे कुछ लोग इससे लड़ने के लिए बेताब उपायों की तलाश में रहते हैं और इसका इलाज भी ढूंढते रहते हैं. इसे आईएमडीबी पर 8.0 रेटिंग मिली है.

Undefined
Mirzapur-panchayat नहीं बल्कि इन वेब सीरीज को imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 17

जामताड़ा: सबका नंबर आएगा

जैसा कि नाम से पता चलता है, जामताड़ा: सबका नंबर आएगा झारखंड के जामताड़ा जिले में स्थित है. यह ऐसे लोगों के एक समूह की खोज को दर्शाता है, जो फोन पर उनके बैंक खातों से पैसे निकालने का काम करता है. इसे 7.3 रेटिंग मिली है.

Undefined
Mirzapur-panchayat नहीं बल्कि इन वेब सीरीज को imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 18

सिलेक्शन डे

अनिल कपूर और आनंद टकर द्वारा निर्मित, सिलेक्शन डे अरविंद अडिगा के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. यह एक क्रिकेट के प्रति जुनूनी पिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चाहता है कि उसके दो बेटे राधा और मंजूनाथ क्रिकेट बल्लेबाजों की अगली महान जोड़ी बनें. इसे 7.3 रेटिंग मिली है.

Also Read: Panchayat season 3 OTT Release Date: जितेंद्र कुमार छोड़ देंगे फुलेरा गांव! जानें कब रिलीज हो रही है वेब सीरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें