धनबाद : पीएम के आगमन को ले युद्ध स्तर पर शुरू हुआ आठ लेन सड़क का काम
चार फरवरी को धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर नगर निगम की पूरी टीम सड़क पर उतर गयी है. सिंदरी से बरवाअड्डा तक सड़क की सफाई, नगर निगम क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत व अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है.
धनबाद : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आठ लेन सड़क का काम युद्ध स्तर पर चल रहा. जलापूर्ति पाइप लाइन शिफ्टिंग के बाद मंगलवार से सड़क का काम शुरू होगा. साज का दावा है कि आठ लेन सड़क में जहां-जहां अधूरा काम है, अगले तीन दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. कमल कटेसरिया स्कूल से लगभग 300 मीटर तक सड़क का काम अधूरा है. जलापूर्ति की पाइप शिफ्टिंग को लेकर सड़क का काम नहीं हो रहा था. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आनन-फानन में जलापूर्ति पाइप लाइन शिफ्ट किया गया. मंगलवार से कमल कटेसरिया स्कूल से लेकर 300 फीट सड़क का काम शुरू होगा. अगले तीन दिन में सड़क का काम पूरा कर लिया जायेगा. साज के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम चार फरवरी को है. लिहाजा दो फरवरी तक आठ लेन सड़क के अधूरे काम को पूरा कर लिया जायेगा. कैबिनेट से संशोधित बजट पास हो गया है. लेकिन अब तक फंड नहीं मिला है. लिहाजा विद्युत संयोजन का काम फंड मिलने के बाद किया जायेगा. मेमको मोड़ से बिरसा मुंडा की ओर जाने वाली सड़क में एक-दो जगह सड़क का काम अधूरा है, उसे भी तीन दिनों में पूरा कर लिया जायेगा.
पीएम के कार्यक्रम को लेकर सड़क पर उतरी नगर निगम की टीम
चार फरवरी को धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर नगर निगम की पूरी टीम सड़क पर उतर गयी है. सिंदरी से बरवाअड्डा तक सड़क की सफाई, नगर निगम क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत व अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक चार फरवरी को चार बड़े कार्यक्रम हैं. सिंदरी में प्रधानमंत्री हर्ल का उद्घाटन व सभा को संबोधित करेंगे. लिहाजा सिंदरी की सड़कों की युद्ध स्तर पर मरम्मत की जा रही है. सड़क से अतिक्रमण हटाने व सफाई का काम शुरू किया गया है. बरवाअड्डा में भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है. ऐसे में बरवाअड्डा में भी सफाई करायी जा रही है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी चार फरवरी को धनबाद में कार्यक्रम है. इसे देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनायी गयी है.