Bareilly News: डिश मैकेनिक के घर शाहजहांपुर के बावरिया गैंग ने की थी डकैती, गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार
इस गैंग के 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनसे डकैती में लूटी गई नकदी और सामान भी बरामद हुआ है. उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में चार दिसंबर को थाना फरीदपुर के गांव सरकड़ा में डिश मैकेनिक के घर शाहजहांपुर के बावरिया गैंग ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने सोमवार को गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तमंचे, चाकू, नकदी और सामान बरामद हुआ है. गैंग के सदस्यों ने दिल्ली और पंजाब में भी घटनाओं को अंजाम देने का खुलासा किया है.
बरेली के एसपीआरए राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना फरीदपुर के गांव सरकड़ा में डिश मकैनिक के घर गैंग ने डकैती डाली थी. इस गैंग के 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.इनसे डकैती में लूटी गई नकदी और सामान भी बरामद हुआ है. उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है.
बरेली-लखनऊ हाईवे पर स्थित गांव सरकड़ा निवासी डिश मकैनिक अरविंद वर्मा के घर चार दिसंबर की रात हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर दो घंटे तक लूटपाट की थी. परिजनों के विरोध करने तमंचे की बटों से पीटा था. इसके साथ ही नकदी, ज्वेलरी और सामान लूटकर ले गए थे. पुलिस और एसओजी की टीम बदमाशों की तलाश में काफी दिनों से लगी थी.
जानकारी के मुताबिक, ये बदमाश रात्रि में घटना को अंजाम देने के लिए थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव पदारथपुर की नहर के पास योजना बना रहे थे. इनकी घेराबंदी कर पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से तमंचे, चाकू, कारतूस और तेल बरामद हुआ है.यह सभी बदमाश शाहजहांपुर के थाना निगोही और सिधौली क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम पप्पू, घनश्याम, रवि, नारायण, बाबू, भीम सिंह, नरपत और डाल सिंह उर्फ डालचंद बताया है. इनके खिलाफ तमाम अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है.
घटना से पहले शरीर पर मलते थे तेल
गैंग के सदस्यों ने बताया की घटना को अंजाम देने से पहले शरीर पर तेल लगाते हैं.जिससे, अगर घटना के दौरान कोई पकड़ना भी चाहे तो शरीर पर तेल होने के कारण पकड़ न सके. शरीर चिकना होने के कारण छूटकर भाग आते हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद