बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (West Bengal Panchayat Chunav 2023) से पहले बीरभूम जिले (Birbhum District) में विस्फोटकों और बमों के मिलने का सिलसिला जारी है. अब एक साथ 80 बम मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. ये बम ड्रमों में भरकर रखे गये थे. शनिवार की रात जिले के सदाईपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. रात भर चले छापामारी अभियान में 5 ड्रम बम मिले. इन ड्रमों में रखे गये कुल 80 बम को सीआईडी के बम निरोधक दस्ते ने रविवार सुबह निष्क्रिय कर दिया.
एक दिन में 80 बम मिलने से जिला पुलिस भी सकते में है. माड़ग्राम में दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की 4 फरवरी को बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद बीरभूम के एसपी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी को उनके पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह जिले के भास्कर मुखर्जी को बीरभूम का पुुलिस अधीक्षक बनाया गया. उन्होंने पदभार संभालते ही जिले भर में पुलिस का रूट मार्च शुरू कर दिया है.
इस बीच पुराने अपराधियों की धर-पकड़ भी तेज कर दी गयी है. इसके साथ ही अवैध बम और हथियारों की भी तलाश की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराध और अपराधियों की नकेल कसने को लेकर ही पुलिस द्वारा रूट मार्च और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत शनिवार को रात भर की गयी छापामारी में पांच ड्रम बम मिले. इसके बाद से जिला पुलिस अलर्ट मोड में है.
Also Read: West Bengal News: बीरभूम में ड्रम भर्ती बम मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने जिला में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. शनिवार रात तलाशी के दौरान पुलिस ने सदाईपुर थाने के पांच इलाकों से कम से कम 80 बम बरामद किये. बम किसने रखे थे और उसका उद्देश्य क्या था, पुलिस अब यह पता करने में जुट गयी है. सूत्रों ने बताया है कि दो दिन पहले लालमोहनपुर इलाके में पुलिस ने कंटेनर बम बरामद किया था. इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया.
Also Read: बीरभूम के नानूर में सोमवार तड़के तीन बाल्टियों में बम मिलने से हड़कंप, मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा
शनिवार की रात डीएसपी अयान साधु के नेतृत्व में लालमोहनपुर इलाके में फिर से तलाशी अभियान चलाया गया. सदाईपुर थाने के तुरुकबाड़ीहाट, मानिकपुर समेत 5 जगहों से ड्रम में भरकर रखे बम बरामद हुए. बताया जाता है कि दो दिन पहले पुलिस की गश्ती टीम ने उस गांव के कालाबागान की झाड़ी से एक कंटेनर बम बरामद किया था. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बम किसने और किस मकसद से जमा किया था.