80 साल बेमिसाल बच्चन: अमिताभ बच्चन को आज भी है इस बात का मलाल, इलाहाबाद ने उन्हें नहीं किया माफ?
80 Saal Bemisal Bachchan: कांग्रेस ने उन्हें इलाहाबाद लोकसभा सीट से हेमवती नंदन बहुगुणा (Hemvati Nandan Bahuguna) के खिलाफ मैदान में उतार दिया था. चुनाव प्रचार के दौरान अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद की जनता से बहुत सारे वायदे किये...
80 Saal Bemisal Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Happy Birthday Amitabh Bachchan) का राजनीतिक कार्यकाल बेहद छोटा रहा. सिर्फ तीन साल में उन्होंने राजनीति छोड़ दी, लेकिन उस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे काम किये थे, जिसकी वजह से वह अब भी अपराधबोध महसूस करते हैं. अपना 80वां जन्मदिन मनाने जा रहे बिग बी को आज भी इस बात का मलाल है कि उन्होंने इलाहाबाद की जनता से जो वायदे किये थे, उसे पूरा नहीं कर पाये.
फिल्मों से ब्रेक लेकर अमिताभ बच्चन की राजनीति में एंट्री
बेमिसाल अमिताभ बच्चन (#80saalbemisaalbachchan) ने 1984 में फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेकर राजनीति में एंट्री (Amitabh Bachchan in Politics) की थी. तब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इलाहाबाद लोकसभा सीट से हेमवती नंदन बहुगुणा (Hemvati Nandan Bahuguna) के खिलाफ चुनाव के मैदान में उतार दिया था. चुनाव प्रचार के दौरान अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद (Amitabh Bachchan and Allahabad) के अपने मतदाताओं और वहां की जनता से बहुत सारे वायदे किये थे.
Also Read: 80 साल बेमिसाल बच्चन: अमिताभ को क्यों रास नहीं आयी राजनीति? कैसे आये पॉलिटिक्स में और क्यों लिया संन्यास?
चुनाव के समय किये गये वादे पूरे होने चाहिए
अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें आज भी इस बात का मलाल है कि उन्होंने इलाहाबाद की जनता से जो वायदे किये थे, उन्हें वह पूरा नहीं कर पाये. अमिताभ का मानना है कि इलाहाबाद की जनता ने उन्हें इसके लिए कभी माफ नहीं किया. सदी के महानायक ने यह भी कहा था कि आप चुनाव के समय बहुत सारे वादे करते हैं, उन्हें पूरा करना भी जरूरी होता है. आप जो वादे जनता से करते हैं, उसे पूरा भी जरूर करना चाहिए.
भावना में बहकर राजनीति में आया था: अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने टीवी पर पत्रकारों के सवाल में कहा था कि भावनाओं की वजह से वह राजनीति में गये, लेकिन वहां जाने के बाद पाया कि राजनीति में भावनाओं के लिए कोई जगह ही नहीं है. जब मुझे इस बात का एहसास हो गया, तो मुझे लगा कि मैं राजनीति नहीं कर सकता. मैं इसके लिए सक्षम या उपयुक्त व्यक्ति नहीं हूं. इसलिए मैंने राजनीति छोड़ दी.
Also Read: आखिर कैसे टूट गया अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता, इस फिल्म के बाद दोनों ने एक दूसरे से कभी नहीं की बात
आज भी इस बात के लिए अपराधबोध से ग्रस्त हैं अमिताभ
‘ऑफ द कफ’ कार्यक्रम में एक बार अमिताभ बच्चन ने कहा था, ‘आज भी मुझे इस बात का मलाल है कि इलाहाबाद की जनता से वोट मांगने के दौरान जो वादे मैंने किये थे, उनमें से बहुत से वादे पूरे नहीं कर पाया.’ इसके लिए अपराधबोध से ग्रस्त अमिताभ को आज भी लगता है कि इलाहाबाद ने इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया.
Also Read: अमिताभ बच्चन को बचपन से ही थी एक्टिंग में महारत हासिल, 15 साल की उम्र में निभाया था 45 साल का किरदार