83 Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर भी नहीं चला रणवीर सिंह की फिल्म का जादू, तीसरे दिन हुई बस इतनी कमाई
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 टिकट खिड़की पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. फिल्म ने तीसरे दिन उतनी ज्यादा कमाई नहीं की, जितनी की उम्मीद थी.
83 Box Office Collection Day 3: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की ओपनिंग शानदार रही थी, लेकिन धीरे- धीरे इसकी स्पीड कम हो गई. फिल्म को लेकर उम्मीद थी कि वो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. फिल्म ने तीसरे दिन 16.50 से 17 तक का कलेक्शन किया.
कबीर खान निर्देशित फिल्म ’83’ की तारीफ खूब हुई, लेकिन टिकट खिड़की पर ये कमाल नहीं दिखा पाया. समीक्षकों ने फिल्म की कहानी और सारे कलाकारों की जमकर प्रशंसा की थी. ऐसा माना जा रहा था कि मूवी कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ देगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रविवार को भी फिल्म का कमाल नहीं चला.
फिल्म 83 ने रविवार को लगभग 16.50 से 17 करोड़ की कमाई की, जो जो शनिवार की तुलना में थोड़ा अधिक था. रविवार को फिर से कोई बड़ा ग्रोथ देखने को नहीं मिला. कुल मिलाकर तीन दिन में रणवीर सिंह की फिल्म ने लगभग 46 करोड़ कमा लिए. पहले दिन फिल्म ने 12.64 करोड़ और शनिवार को 16.95 करोड़ की कमाई की थी.
कबीर खान की फिल्म 83 दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में खूब चल रही है, लेकिन छोटे शहरों में इसका जादू नहीं चला. वहीं, रविवार को गुजरात में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया. बता दें कि इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क का नाम शामि हैं.
फिल्म 83 को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है. ये फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम की विजयगाथा की कहानी पर आधारित है. रणवीर सिंह ने कपिल देव के लुक में ढलने के लिए खूब मेहनत की थी.