24 घंटे में बंगाल में कोरोना से 84 लोगों की मौत, ब्लैक फंगस ने भी ली एक की जान
पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना से 84 लोगों की मौत हो गयी. ब्लैक फंगस ने भी एक की जान ले ली.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से 84 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, ब्लैक फंगस ने भी एक व्यक्ति की जान ले ली. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 60,113 नमूनों की जांच की गयी. इनमें 3,984 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इस दौरान 84 लोगों की मौत हुई.
अब उत्तर 24 परगना की हालत में सुधार देखी जा रही है. अब राज्य में दैनिक मौत के मामले भी कम होते दिख रहे हैं. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,497 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,61,257 हो गयी है.
बंगाल में अब तक 16,896 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर अब 14,26,710 हो गयी है. राज्य का रिकवरी रेट 97.64 फीसदी हो गयी है.
Also Read: बंगाल पर बढ़ रहा वित्तीय बोझ, लॉकडाउन में छूट पर कल बड़ा एलान कर सकती हैं ममता बनर्जी
एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी
लॉकडाउन में ढील मिलते ही एक्टिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. रविवार को एक्टिव यानी सक्रिय मरीजों की संख्या में 1,403 की बढ़ोतरी हुई है. अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 17,651 हो गयी है, जिनका राज्य के अलग-अलग कोरोना अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
53 हजार लोगों को लगा टीका
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि रविवार को शाम 7:45 बजे तक राज्य में 53,232 लोगों को कोरोना का टीका (वैक्सीन) लगाया गया. अब तक प्रदेश में 1,76,55,118 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. शनिवार को 2,14,034 लोगों को वैक्सीन लगाया गया.
Also Read: पश्चिम बंगाल में फिर बदली लॉकडाउन की तारीख, भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाया राजनीति करने का आरोप
विभाग के अनुसार, सुपर स्प्रेडर यानी परिवहनकर्मी, बैंक कर्मचारी, विक्रेता सुमदाय के लोगों सह अन्य लोग, जो 18 से 44 वर्ष की आयु के हैं, को वैक्सीन लगाये जा रहे हैं. अब तक ऐसे 19,21,654 लोगों को टीका लग चुका है.
ब्लैक फंगस का एक और मरीज मिला
दूसरी तरफ, ब्लैक फंगस के मामले भी राज्य में बढ़ने लगे हैं. इससे संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एसएसकेएम (पीजी) में भर्ती एक मरीज को ब्लैक फंगस से पीड़ित पाया गया है. इसके साथ ही राज्य में ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों की संख्या 49 हो गयी है. अब तक 12 लोगों की मौत हुई है.
ब्लैक फंगस के चार संदिग्ध मरीज मिले
ब्लैक फंगस के चार संदिग्ध मरीज भी बंगाल में मिले हैं. इनमें से तीन बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज और एक उत्तर 24 परगना जिला के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. राज्य में संदिग्ध मरीजों की संख्या 118 हो गयी है. उधर, ब्लैक फंगस की संदिग्ध एक बुजुर्ग मरीज की भी मौत हो गयी. राज्य में अब तक ऐसे 24 मरीजों की जान जा चुकी है.
Posted By: Mithilesh Jha