कश्मीर में बंधक बनी गढ़वा की 9 बेटियां घर वापस आने की लगा रही गुहार, SP को नहीं मिली शिकायत
गढ़वा की नौ लड़कियों को कश्मीर में बंधक बना लेने का मामला सामने आया है. बंधक बने लड़कियों के परिवार वालों समेत ये लड़कियां जल्द घर वापसी की गुहार सरकार से लगायी है. वहीं, एसपी ने ऐसे किसी शिकायत अब तक नहीं मिलने की बात कही है.
Jharkhand News: गढ़वा जिले की नौ बेटियां इनदिनों कश्मीर में बंधक बनी हुई है. सिलाई सिखनेवाली लड़कियों को अधिक पैसा दिलाने की लालच में दिल्ली ले जाया गया था. फिर वहां से उनलोगों को कश्मीर भेज दिया गया. एक लड़की की मां ने एसपी से बंधक बने बेटी को छुड़ाने की गुहार लगायी है.
क्या है मामला
भवनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित कोण मंडरा की रहने वाले परिवार आज भी अपनी बेटी के इंतजार में है. इस परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी बेटी पिछले एक साल से सिलाई सीखने गढ़वा आ रही थी. इसी बीच उसकी बेटी को सिलाई सिखाने वाले लोग यह कहकर दिल्ली ले गये कि दिल्ली में तुमको ज्यादा पैसा मिलेगा. पैसे अधिक मिलने की बात कहकर सरिता और उनके साथ नौ अन्य लड़कियां तैयार होकर दिल्ली चली गयीं. उन सभी को दिल्ली में कुछ दिनों तक रखा गया. इसके बाद उन सभी को कश्मीर भेज दिया गया. अब वहां उन सभी लड़कियों को बंधक बना लिया गया है. सभी से मोबाइल भी लूट लिया गया है.
परिवार वालों ने लगायी गुहार
इन लड़कियों में से एक लड़की ने छोटा फोन को छुपाकर रखी थी. उसी से उसने घर पर घटना की जानकारी दी. लेकिन, लड़की और उसके साथ की लड़कियों को कहां रखा गया है, इसके बारे में नहीं बता पायी. इस संबंध में बंधक बनी एक लड़की की मां और भाई ने एसपी के पास आकर उसकी बेटी सहित बंधक बनी सभी लड़कियों को छुड़ाकर उन्हें घर लाने के लिए गुहार लगायी है.
Also Read: Jharkhand News: गढ़वा में लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से दहशत में लोग, अब बकरी को बनाया निशाना
जीजा को फोन कर आपबीती सुनायी
बंधक बनी एक लड़की के भाई ने बताया कि उसकी बहन गढ़वा सिलाई सीखने आती थी. लेकिन उसे यह पता नहीं है कि कहां किसके पास आती थी और कहां रहती थी. उसने कहा कि वे लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं. इसलिये वे उतना नहीं जानते, लेकिन गत पांच दिसंबर को उसकी बहन ने अपने जीजा के पास फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. उसने कहा था कि उसके पास छोटा फोन है. जिसे उसने छुपा लिया है. वह बाथरूम से अपने जीजा से बात की थी. बातचीत करते हुए उसने बचाने की गुहार लगा रही थी. उसने यह भी कहा कि वहां उन लोगों के साथ कभी भी कुछ हो सकता है. इसके कारण उसे बहुत डर लग रहा है. फिर दूसरा फोन 10 दिसंबर, 2022 को बड़ी बहन के पास किया. उससे भी यही बोला गया कि मुझे पता नहीं है कि वह कहां है. उसने कहा कि उसे बचा लीजिये, बहुत डर लग रहा है.
अभी तक कोई जानकारी नहीं है : एसपी
इस संबंध में एसपी अंजनी कुमार झा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक इस प्रकार का कोई आवेदन नहीं मिला है. न ही कोई उनसे इस प्रकार के मामले में मिलकर जानकारी दी है. वे इसके संबंध में पता करेंगे.