तेलंगाना में कुआं से मिले पश्चिम बंगाल के एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत 9 लोगों के शव, 2 बिहार के

West Bengal News: कोलकाता/वारंगल (तेलंगाना) : कोरोना संकट के बीच देश के दक्षिणी राज्य तेलंगाना से सन्न कर देने वाली खबर आयी है. यहां एक गांव में कुआं से नौ लोगों के शव बरामद हुए हैं. इनमें 6 लोग पश्चिम बंगाल के एक ही परिवार के सदस्य हैं. एक इनका मित्र और बाकी दो लोग बिहार के रहने वाले हैं.

By Agency | May 23, 2020 8:21 AM
an image

कोलकाता/वारंगल (तेलंगाना) : कोरोना संकट के बीच देश के दक्षिणी राज्य तेलंगाना से सन्न कर देने वाली खबर आयी है. यहां एक गांव में कुआं से नौ लोगों के शव बरामद हुए हैं. इनमें 6 लोग पश्चिम बंगाल के एक ही परिवार के सदस्य हैं. एक इनका मित्र और बाकी दो लोग बिहार के रहने वाले हैं.

Also Read: चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में करीब डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित, 86 की मौत

तेलंगाना में एक कुआं से नौ लोगों के शव मिलने के पीछे का रहस्य अभी से गहराता जा रहा है. चार लोगों के शव बृहस्पतिवार (21 मई, 2020) को और पांच लोगों के शव शुक्रवार (22 मई, 2020) को मिले हैं.

थैले बनाने वाली इकाई में काम करने वाले 48 वर्षीय एक व्यक्ति और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के शव गोरेकुंटा गांव के कुआं में मिला था. इसके बाद पांच अन्य शव भी कुआं से ही बरामद हुए.

Also Read: अम्फान से तबाहीः प. बंगाल का हाल जानने के लिए पीएम मोदी 83 दिन बाद दिल्ली से निकले

इस बीच, राज्य के पंचायती राज्य मंत्री इराबेल्ली दयाकर राव ने इस घटना पर क्षोभ जताया है. उन्होंने उस अस्पताल का दौरा किया, जहां ये शव रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच हो और तथ्यों के हिसाब से कदम उठाये जायें.

उधर, पुलिस ने बताया कि घर के मुखिया के दो बेटों के शव भी शुक्रवार को मिले. वारंगल के पुलिस आयुक्त वी रवींद्र ने बताया कि एक ही परिवार के छह लोगों और उनके एक दोस्त तथा दो अन्य व्यक्तिों के शव कुआं से मिले हैं.

Also Read: बंगाल में ‘अम्फान’ से 72 की मौत, मृतक के परिजनों को 2.5 लाख का मुआवजा, सीएम ने राहत के लिए 1000 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की

पुलिस ने प्राथमिक जांच का हवाला देते हुए कहा था कि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि शवों पर चोट के कोई निशान नहीं हैं और पोस्टमार्टम के बाद ही असली वजह की जानकारी मिलेगी.

सूत्रों ने बताया कि घर के प्रमुख ने अपने एक दोस्त को थैले बनाने वाली इकाई में यह कहते हुए बुलाया था कि कुछ ज्यादा काम आ गया है. वह किसी अन्य स्थान पर काम करता था.

Also Read: लॉकडाउन का साइड इफेक्ट : बंगाल में फंसी थी बरात, 56 दिनों बाद पहुंचे अपने गृह नगर

उन्होंने बताया कि फिलहाल आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसे आगे जांच के अनुसार बदला जा सकता है. 48 वर्षीय व्यक्ति करीब 20 साल पहले पश्चिम बंगाल से यहां आया था और यहीं बस गया था.

Exit mobile version