…और कोलकाता एयरपोर्ट पर दूसरे देश के 9 फाइटर जेट की लैंडिंग से लोग अचंभित, देखें PICS
West Bengal News: एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री आश्चर्यचकित थे कि आखिर किसी और देश के लड़ाकू विमानों की कोलकाता में लैंडिंग क्यों हो रही है. काले-पीले रंग के फाइटर जेट्स पर ब्लैक ईगल्स (Black Eagles) लिखा हुआ था. एक-एक कर ऐसे 9 लड़ाकू विमानों की लैंडिंग हुई.
Fighter Jets at Kolkata Airport: पश्चिम बंगाल (West Bengal News) की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Netaji Subhash Chandra Bose International Airport) पर अचानक एक के बाद एक 9 लड़ाकू विमानों की लैंडिंग हुई. किसी और देश के लड़ाकू विमानों को देख एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोग अचंभित रह गये.
दमदम एयरपोर्ट पर लड़ाकू विमानों को देख लोग चकित
एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री आश्चर्यचकित थे कि आखिर किसी और देश के लड़ाकू विमानों की कोलकाता में लैंडिंग क्यों हो रही है. काले-पीले रंग के फाइटर जेट्स पर ब्लैक ईगल्स (Black Eagles) लिखा हुआ था. एक-एक कर ऐसे 9 लड़ाकू विमानों की लैंडिंग हुई. काफी देर बाद में लोगों को पता चला कि ये सभी दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमान (Fighter Jets of South Korea) हैं.
9 लड़ाकू विमान में सवार थे 40 लोग
कोलकाता से सटे दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रन-वे पर दक्षिण कोरिया के 9 लड़ाकू विमान टी 50 बी (South Korean Fighter Jets T 50 B) में पायलट सहित 40 लोग सवार थे. कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इसकी जानकारी दी गयी. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोरिया के ये लड़ाकू विमान दुनिया के सबसे बड़े एयरोस्पेस प्रदर्शनियों में से एक में भाग लेने के लिए यूरोप गये थे.
ब्रिटेन से वापसी के समय कोलकाता में हुई विमानों की लैंडिंग
ब्रिटेन से वापसी समय 9 अगस्त को विमान में ईंधन भरने और पायलटों के विश्राम के लिए इन्हें कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा. मालूम रहे कि टी 50 बी फाइटर जेट्स का निर्माण दक्षिण कोरियाई विमान निर्माता कोरिया एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (Korea Aerospace Industries) द्वारा किया गया है. दक्षिण कोरिया द्वारा अपनी तकनीक से विकसित पहला लड़ाकू विमान टी 50 सीरीज का है. उन मॉडलों में से एक टी50बी है.
रिपोर्ट- मनोरंजन सिंह, कोलकाता