21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी और सीएस कार्यालय के कर्मी सहित 9 नये कोरोना संक्रमित मिले, 9 लोगों ने दी कोरोना को मात

झारखंड के जामताड़ा जिला में कोरोना संक्रमण का प्रसार अब तेजी से बढ़ने लगा है. जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 9 नये मामले सामने आये. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से लोगों में दहशत बढ़ने लगा है.

जामताड़ा (अजित) : झारखंड के जामताड़ा जिला में कोरोना संक्रमण का प्रसार अब तेजी से बढ़ने लगा है. जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 9 नये मामले सामने आये. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से लोगों में दहशत बढ़ने लगा है.

शनिवार को मिलने वाले संक्रमित मरीजों में सरकारी महकमा के भी लोग शामिल हैं. इस बार फिर सीएस कार्यालय के कर्मी के साथ डीडीसी कार्यालय का कर्मी भी संक्रमित निकला है. हालांकि, 9 लोगों ने शनिवार को कोरोना को मात भी दे दी.

संक्रमित पाये गये मरीजों में एक की रिपोर्ट आरटी-पीसीआर टेस्ट में, 1 की रैपिड एंटीजेन टेस्ट तथा 7 की ट्रूनेट में पॉजिटिव आयी है. शनिवार को 9 लोगों को डिस्चार्ज किये जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या 122 पर ही स्थिर रही.

Also Read: अपनी बच्चियों को संभालें! पलामू के होटल में देह व्यापार से जुड़े रैकेट का खुलासा, मैनेजर समेत 7 गिरफ्तार

जिला में कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 524 हो गयी है. कुल संक्रमण का आंकड़ा 646 पहुंच गया है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने 9 कोरोना के नये मामले मिलने और 9 लोगों को डिस्चार्ज किये जाने की पुष्टि की.

सम्मान से डिस्चार्ज हुए कोरोना वारियर्स, संक्रमित हुए आइसोलेट

सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानपूर्वक कोविड-19 अस्पताल से विदाई दी गयी. विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने डिस्चार्ज किये गये कोरोना योद्धाओं को 7 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने तथा कोविड-19 एक्ट के तहत दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना से दो लोगों की मौत, फिर मिले 28 नये पॉजिटिव केस

डॉ अजीत दुबे ने बताया कि संक्रमित मरीजों में जामताड़ा सदर प्रखंड अंतर्गत 8 तथा करमाटांड़ प्रखंड का 1 व्यक्ति शामिल है. सभी को 108 एंबुलेंस से कोविड-19 अस्पताल उदल बनी लाया गया है, जहां आइसोलेट कर सबका इलाज शुरू कर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना से संक्रमित लोगों में पुलिस लाइन से 2, सीएस ऑफिस से 2, डीडीसी ऑफिस के एक कर्मी शामिल हैं. 2 लोग मिहिजाम से, एक करमाटांड़ के काशीटांड़ तथा एक जामताड़ा के पियालशोला का व्यक्ति है, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें