Loading election data...

झारखंड के साहिबगंज में मानव तस्करों के चंगुल से 9 लोग मुक्त, 4 अरेस्ट, दिल्ली में बेचने की थी तैयारी

Jharkhand News, मानव तस्करी के लिये दो गाड़ियों से ले जाये जा रहे नौ लोगों को साहिबगंज से मुक्त कराया गया है. इन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी थी. मुक्त होनेवालों में तीन नाबालिग लड़के व दो लड़कियां व चार व्यस्क शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2021 1:40 PM

Jharkhand News, साहिबगंज न्यूज : झारखंड के साहिबगंज से 9 लोगों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है. एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने नगर थाना परिसर में मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि दो वाहनों से मानव तस्करी के लिये ले जाये जा रहे नौ लोगों को मुक्त कराया गया है. मुक्त होनेवालों में तीन नाबालिग लड़के व दो लड़कियां व चार व्यस्क शामिल हैं, जिन्हें तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया गया है.

एसपी ने बताया कि चार वयस्क कार्नेलियस सोरेन (पिता भोला सोरेन), दासो बेसरा (पिता स्वर्गीय बाबू राम बेसरा), चार्ल्स हांसदा (पिता चंदू हांसदा) व प्राणा मुर्मू (पिता कन्हाई मुर्मू) को मानव तस्करों के चुंगल से मुक्त करा लिया गया है. दोनों गाड़ियों के चालक अब्दुल वहाब (पिता स्वर्गीय अब्दुल जब्बार) व मुर्तजा अंसारी (पिता जियाउल अंसारी) है. मानव तस्करी में संलिप्त नैमुल अंसारी (पिता अलाउद्दीन मोमिन), सूर्या पहाड़िया (पिता मैसा पहाड़िया), रोहित कुमार साह (पिता अशोक साह) व तमीजउद्दीन अंसारी (पिता रहीम अंसारी) से बरामद नाबालिग बच्चे एवं अन्य चार व्यक्ति के संबंध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि बच्चों व युवकों को मानव तस्करी के लिये साहिबगंज ले जा रहे हैं. जहां से उन्हें दूसरे वाहन से अन्य राज्यों में बेचने के लिये भेजा जायेगा, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.

Also Read: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले की जांच करेगी सीबीआई,झारखंड हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

तस्कर इन्हें बरहेट बोरियो होते हुए साहिबगंज ले जा रहे थे. 30 अगस्त को करीब 6:00 बजे बरहेट थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मानव तस्कर दो गाड़ियों क्रमश: स्कॉर्पियो नंबर (जेएच-18जी/3701) व बोलेरो संख्या (जेएच-17सी/6308) से नाबालिग बच्चे-बच्चियों व लोगों को बरहेट बोरियो होते साहिबगंज ले जा रहे हैं. सूचना के सत्यापन व कार्रवाई के लिए एसडीपीओ साहिबगंज नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. बरहेट एवं बोरियो थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान उक्त दोनों वाहनों को बोरियो के तरफ जाते हुए पाया गया. जिसे जांच के लिए रोका गया तो उन दोनों गाड़ियों में नौ नाबालिग बच्चे, जिनमें तीन लड़के व दो नाबालिग लड़कियां और चार वयस्क थे, जिन्हें बरामद किया गया.

Also Read: झारखंड के दुमका में एएनएम ने महिला को 2 बार लगा दी कोरोना वैक्सीन, हालत बिगड़ने पर कराया अस्पताल में भर्ती

एसपी ने यह बताया कि इस संबंध में थाना कांड संख्या 3/2021 दिनांक 30 अगस्त 2021 धारा 370/371/34 भादवी एवं 14(1) बाल श्रम अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. छापामारी दल में राजेंद्र दुबे एसडीपीओ साहिबगंज, धर्मपाल कुमार पुलिस निरीक्षक बोरियो थाना प्रभाग, एसआइ जगन्नाथ पान थाना प्रभारी बोरियो थाना, एसआइ उमेंद्र प्रसाद, एसआइ गौरव कुमार थाना प्रभारी बरहेट थाना, ज्योत्सना महतो थाना प्रभारी आहातू, सदानंद तिवारी बरहेट थाना, ओमप्रकाश बरहेट, उमेश कुमार, मानसिंह हपदगड़ा, राजा राम सिंह व पुलिस बल शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, आहातू थाना प्रभारी ज्योत्सना महतो, मनीषा कुमारी व अन्य मौजूद थे.

Also Read: झारखंड के गोड्डा में डाककर्मी ने लगायी फांसी, पत्नी ने डाक निरीक्षक पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version