25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ : 17.44 करोड़ से पाकुड़िया में नौ सड़कों की होगी मरम्मत, सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास

सांसद श्री हांसदा ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों‎ के लोगों के लिए‎ विकास कार्य‎ कर रही है. जिन क्षेत्रों में विकास की योजनाएं नहीं पहुंची हैं, उसे कैसे पहुंचाया जाए उसपर भी कार्य हो रहा है.

पाकुड़ : पाकुड़िया में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 9 सड़कों की मरम्मत का कार्य 17 करोड़ 44 लाख 73 हजार 200 रुपए की लागत से किया जाएगा. उक्त मरम्मत कार्य का शिलान्यास सांसद विजय हांसदा व विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने रविवार को संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार का उद्देश्य सुदूरवर्ती गांवों तक विकास पहुंचाने‎ का है. झारखंड के गांव, पंचायत‎, प्रखंड को जिला मुख्यालय तक सड़क से जोड़ने का उद्देश्य है. राज्य‎ सरकार के निर्देश‎ पर जर्जर सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है. अब इन नौ महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हो जाने से इलाके के लोगों‎ को काफी सहूलियत मिलेगी. आवागमन बेहतर होगी. सड़क बनाने में ग्रामीणों का भी सहयोग होना चाहिए. ग्रामीण अपनी देखरेख में सड़क का निर्माण कार्य करायें.

क्या कहा सांसद ने

सांसद श्री हांसदा ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों‎ के लोगों के लिए‎ विकास कार्य‎ कर रही है. जिन क्षेत्रों में विकास की योजनाएं नहीं पहुंची हैं, उसे कैसे पहुंचाया जाए उसपर भी कार्य हो रहा है. सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए समस्याओं को चिह्नित किया. इस पर कार्य किया जा रहा है. शिलान्यास कार्यक्रम में मईनुद्दीन अंसारी, खुरशेद आलम, अशोक भगत, कालीदास टुडू, निवारण मरांडी, मेहलाइल अंसारी, कुबराज मरांडी, मुनीराम मरांडी, सुबाषिनी मुर्मू, एमिली सोरेन, जहीरुद्दीन अंसारी, गोपाल भगत, जयफुल अंसारी, छोटू भगत, नेजाम अंसारी, लालबाबू शेख, विनोद भगत, ऐनोस मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.

इन सड़कों की होगी मरम्मत :

बड़तल्ला से पलियादाहा 5.03 किलोमीटर 1 करोड़ 59 लाख 7 हजार 900 रुपये, पलियादाहा से बंगाबाड़ी तक 9.70 किलोमीटर 3 करोड़ 64 लाख 96 हजार 800 रुपये, चौकीसाल से औरपारा तक 2.85 किमी 1 करोड़ 16 लाख 88 हजार 400 रुपये, लोगुड़िया से चकलाडंगा तक 2.50 किमी 1 करोड़ 12 लाख 44 हजार 300 रुपये, बनियापसार से भलकचुआं तक 1.35 किमी लंबी सड़क का 76 लाख 30 हजार 200 रुपये, मोहाली गायपथार से बनियापसार तक 7.30 किमी 3 करोड़ 37 लाख 37 हजार 500 रुपये, राजदहा से बनियापसार 5.22 किलोमीटर 1 करोड़ 41 लाख 34 हजार 800 रुपये, तलवा चौक से बरमसिया तक करीब 5.80 किमी 2 करोड़ 27 लाख 86 हजार 700 रुपये, छोटा बरमसिया से मोरग्राम तक 3.50 किमी सड़क की 2 करोड़ 07 लाख 75 हजार 400 रुपए की लागत से मरम्मत कार्य करायी जाएगी. कुल 43.250 किमी लंबी 9 सड़कों की विशेष मरम्मत का कार्य मेसर्स एबीसी कन्स्ट्रक्शन प्रा.लि. द्वारा‎ किया जायेगा.

Also Read: पाकुड़ : अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में मलेरिया के 21 मरीजों की हुई पहचान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें