अलीगढ़ में 92 स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को मिले नियुक्ति पत्र, नौकरी पाकर खिले एएनएम के चेहरे, जताया आभार

अलीगढ़ के कलक्ट्रेट सभागार में एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया. सांसद सतीश गौतम ने जनपद में नियुक्त 92 स्वास्थ्य कार्यकत्रियों एएनएम को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र वितरित किए. नियुक्ति पत्र पाते ही एएनएम के चेहरे खिल गए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2023 7:01 PM
an image

अलीगढ : मिशन रोजगार के अंतर्गत नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सांसद सतीश गौतम एवं जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जनपद में नियुक्त 92 स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. वहीं लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार में किया गया. नवनियुक्त कार्यकत्रियों ने उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए आभार जताया.

एएनएम अपने दायित्वों का करें निर्वहन- सांसद सतीश गौतम

सांसद सतीश गौतम ने कहा कि विगत 6 वर्षों में करीब 6 लाख नियुक्तियां अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा की गई है. उन्होंने नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों से कहा कि वह ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि 6 वर्षों में नेशनल हेल्थ सर्वे में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य से संबंधित आंकड़ों में सकारात्मक सुधार हुआ है.

सांसद सतीश गौतम ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना काल में देश-प्रदेश में किए गए कार्यों को मॉडल के रूप में लिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज पर कार्य कर रही है. जनसामान्य के मन में उत्तर प्रदेश के प्रति विश्वास पैदा हुआ है और उत्तर प्रदेश मॉडल प्रदेश के रूप में बनकर उभर रहा है.

दवा से ज्यादा कार्य व्यवहार से मरीज अच्छा होगा

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज से आप शासकीय सेवक के रूप में कार्य करेंगी. स्वास्थ्य सेवा से जुड़कर आपको दीन-दुखियों, पीड़ितों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा. इस दौरान आपके चेहरे पर खुशी रहनी चाहिए, दवा से ज्यादा मरीज आपके कार्य व्यवहार से अच्छा होता है.

नियुक्ति पत्र पाकर एएनएम ने प्रकट किए दिल के भाव

नवनियुक्त एएनएम रोशनी गौतम ने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें हमेशा से आकर्षित किया है. यहां हम जीविकोपार्जन के साथ ही दुआएं भी प्राप्त करेंगे. ब्लॉक गोंडा निवासी एएनएम सीमा शर्मा ने पारदर्शी तरीके से नियुक्ति के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया. मडराक निवासी मनीषा कुशवाह ने कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने से बहुत खुशी हो रही है, जिम्मेदारी के साथ कार्य करूंगी.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Exit mobile version