राज्य में 93 ब्लैक स्पॉट, तीन साल में 707 की मौत
राज्य के 15 जिलों की सड़कों पर 93 ब्लैक स्पॉट हैं, जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. इन ब्लैक स्पॉट पर पिछले तीन साल में 707 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 600 लोग घायल हुए हैं.
रांची : राज्य के 15 जिलों की सड़कों पर 93 ब्लैक स्पॉट हैं, जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. इन ब्लैक स्पॉट पर पिछले तीन साल में 707 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 600 लोग घायल हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017, 2018 व 2019 में सबसे ज्यादा हादसे धनबाद में हुए हैं. यहां 151 लाेगों की जान गयी है. इसके बाद कोडरमा में 130, रामगढ़ में 95, दुमका में 69, हजारीबाग में 56 व गढ़वा जिले में 54 लोगों की मौत हुई है. कुछ ब्लैक स्पॉट को छोड़ कर ज्यादातर जगहों पर हर साल हादसे दर्ज किये गये हैं.
निर्देशों की अनदेखी की जा रही : परिवहन विभाग के मुताबिक जहां ज्यादा हादसे हाेते हैं, उन जगहों को ब्लैक स्पॉट के तौर पर चिह्नित किया गया है. उस स्पॉट पर पहले से ही सुरक्षा के लिहाज से साइन बोर्ड लगाये गये हैं. चालक कम स्पीड में वाहन चलायें, इसके लिए निर्देश पट्टी व रेड साइन भी दिये गये हैं. इसके बावजूद लोग ब्लैक स्पॉट वाले स्थान पर ज्यादा स्पीड और ओवरटेक करने से बाज नहीं आते. हादसे की वजह भी यही है. इधर, पथ निर्माण विभाग व परिवहन विभाग इन हादसों को कम करने के प्रयास में लगे हैं.
धनबाद, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग और गढ़वा में होते हैं ज्यादा हादसे
सड़क हादसे में मौत
जिला 2017 2018 2019 कुल
धनबाद 45 59 47 151
कोडरमा 34 59 37 130
रामगढ़ 33 29 33 95
दुमका 12 34 23 69
हजारीबाग 20 14 22 56
गढ़वा 18 24 12 54
गोड्डा 19 06 02 27
लातेहार 14 14 09 26
चाईबासा 19 04 02 25
गुमला 08 04 07 19
लोहरदगा 08 06 02 16
देवघर 06 03 03 12
बोकारो 05 01 05 11
रांची 02 06 02 10
सरायकेला 03 03 00 06
Post by : Pritish Sahay