Dhanbad news: धनबाद आइआइटी-आइएसएम के विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिलने का सिलसिला जारी है. यह आंकड़ा अब 200 के करीब पहुंच गया है. अगस्त महीने में 196 विद्यार्थियों को पीपीओ ऑफर किया गया है. इन विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के आधार पर प्लेसमेंट ऑफर किया है.
इन कंपनियों ने छात्रों को किया पीपीओ ऑफर
अब तक जिन कंपनियों ने छात्रों को पीपीओ ऑफर किया है, उनमें एक्सिस बैंक, वॉलमार्ट, मॉर्गन स्टेनले, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, डिज्नी हॉटस्टार, डीइ-शॉ, अमेजन, निविदा , एसआरआइबी, गूगल, अरिस्ता नेटवर्क, जगुआर लैंडरोवर, माइक्रोसॉफ्ट , स्टैंडर्ट चार्टर्ड, सेल्सफोर्स, फ्लिपकार्ट, ऊबर, ओरेकल, सोटाग, स्प्रिंकलर आदि शामिल हैं. आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 250 के करीब पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
इंटर्नशिप सीजन शुरू
आइआइटी आइएसएम में एकेडमिक वर्ष 2022-23 के लिए इंटर्नशिप सीजन भी शुरू हो गया है. इसमें कंपनियां बीटेक थर्ड इयर और एमटेक थर्ड सेमेस्टर के छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर कर रही हैं. अबतक 15 कंपनियों ने संस्थान के 73 विद्यार्थियों को इंटर्नशिप ऑफर दिया है. सबसे अधिक स्प्रिंकलर ने 12, गोल्डमैन सैक्स ने (11) और गूगल ने 11 छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर किया है. सबसे अधिक बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर किया गया है. इस विभाग के अबतक 26 छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर किया गया है. बता दें पिछले एकेडमिक वर्ष के दौरान संस्थान के 557 छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर किया गया था. इन्हीं छात्रों में से 196 को पीपीओ ऑफर किया गया है.
प्रशिक्षण के लिए तीन अनुदेशक राजस्थान रवाना
थांग-टा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधीन में राजस्थान थांग-टा संघ की ओर से 2 सितंबर से अलवर में तीन दिवसीय प्रशिक्षकों एंव निर्णायकों के लिए टाइम स्कोरिंग रिजल्ट ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड थांग-टा संघ की ओर से राज्य के तीन थांग-टा अनुदेशक विकास कुमार, कृष्ण कुमार साव और संजू कुमार का चयन किया गया है.