14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : नौवीं की छात्रा ने बालिका वधू बनने से किया इंकार, परिजनों ने छोड़ा साथ

सीडब्ल्यूसी की टीम बुधवार की सुबह कोइरीबांध स्थित छात्रा के घर पहुंची, तो उसे परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा. कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने के बाद छात्रा के परिजन शांत हुए.

धनबाद : माता-पिता अपनी नाबालिग बेटी की शादी पर अड़े, तो लड़की ने रांची चाइल्ड लाइन में इसकी शिकायत कर दी. उसे लगा कि माता-पिता की बात मानकर अगर उसने शादी कर ली, तो उसकी आगे की पढ़ाई रुक जायेगी. ऐसे में उसने परिवार से बगावत करना मुनासिब समझा. नौवीं क्लास में पढ़नेवाली यह छात्रा करीब 14 साल की है. अपने फैसले से यह किशोरी आज समाज में उदाहरण बन गयी है. मामला झरिया थाना क्षेत्र के कोइरीबांध का है. छात्रा की शादी बुधवार को चंद्रपुरा के पहाड़ी मंदिर में बोकारो के 30 साल के युवक से होनेवाली थी. जब उसने अपनी शादी का विरोध किया, तो पहले उसके परिजनों ने दबाव बनाने की कोशिश की. जब छात्रा नहीं मानी और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की मदद ली, तो परिजनों ने अपनी बेटी से मुंह मोड़ लिया. बताया जाता है कि छात्रा ने इसकी सूचना अपने किसी नजदीकी के माध्यम से रांची में चाइल्ड लाइन तक पहुंचा दी थी. चाइल्ड लाइन की सूचना पर बुधवार को ठीक शादी से पहले सीडब्ल्यूसी की टीम ने झरिया थाना की मदद से बालिका का रेस्क्यू किया और अपने साथ ले आयी. फिलहाल छात्रा बालिका गृह में सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में रखी गयी है. सरकारी अधिकारी इस छात्रा के साहस की तारीफ कर रहे हैं.

सीडब्ल्यूसी को करना पड़ा परिवार के विरोध का सामना

सीडब्ल्यूसी की टीम बुधवार की सुबह कोइरीबांध स्थित छात्रा के घर पहुंची, तो उसे परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा. कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने के बाद छात्रा के परिजन शांत हुए. हालांकि मां समेत परिवार के अन्य लोगों ने बेटी से नाता तोड़ लिया. सीडब्ल्यूसी चेयरमैन उत्तम मुखर्जी को नाबालिग ने बताया कि वह आगे पढ़ना चाहती है. वह एक मेधावी छात्रा है, लेकिन परिजन उसकी शादी कराना चाहते हैं. श्री मुखर्जी ने बताया कि फिलहाल बच्ची का रेस्क्यू किया गया है. परिजनों की काउंसिलिंग की जायेगी, ताकि वे उसे फिर से अपना लें और उसे आगे पढ़ने दें. अगर परिजन नहीं मानेंगे, तो लड़की को आगे पढ़ाने की जिम्मेदारी सरकार उठायेगी. सीडब्ल्यूसी के अनुसार, छात्रा की शादी बोकारो में तय थी. बुधवार को चंद्रपुरा स्थित पहाड़ी मंदिर शादी होनेवाली थी. जब रेस्क्यू टीम उसके कोइरीबांध स्थित घर पहुंची थी, तो परिजन शादी के लिए चंद्रपुरा निकलने वाले थे. हालांकि सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड लाइन ने बैक प्लान भी तैयार रखा था. चंद्रपुरा पहाड़ी मंदिर में भी एक टीम पहुंची हुई थी.

Also Read: धनबाद : भूली में रेल ओवरब्रिज का काम 2019 में होना था पूरा, पर अब तक है अधूरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें