Loading election data...

9वीं साउथ एशियन चैंपियनशिप में कोडरमा के खिलाड़ियों का जलवा, सॉफ्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बने चैंपियन

शनिवार को जब विजेता टीम के सभी खिलाड़ी कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचे तो क्रिकेट प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान टीम में शामिल खिलाड़ियों ने कहा कि पहली बार अंतराष्ट्रीय स्तर का मैच खेलने का अवसर मिला.

By Sameer Oraon | February 3, 2024 11:19 PM

गौतम राणा, कोडरमा बाजार :

सॉफ्ट क्रिकेट मैच के अंतराष्ट्रीय मंच पर पहली बार कोडरमा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है. नेपाल के काठमांडू में 29 से 31 जनवरी तक आयोजित 9वीं साउथ एशियन चैंपियनशिप में कोडरमा के पुरुष और महिला टीम ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सॉफ्ट क्रिकेट के अंर्तराष्ट्रीय स्पर्धा में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मात देकर ग्रुप टू के फाइनल मैच में जीत हासिल की है.

खिलाड़ियों ने कहा, भारत का प्रतिनिधित्व कर गर्व महसूस कर रहे है

इससे पहले शनिवार को जब विजेता टीम के सभी खिलाड़ी कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचे तो क्रिकेट प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान टीम में शामिल खिलाड़ियों ने कहा कि पहली बार अंतराष्ट्रीय स्तर का मैच खेलने का अवसर मिला. शुरुआत में कई आशंकाएं थी, परंतु टीम के कोच, मैनेजर के बेहतर मार्गदर्शन के कारण हम सभी मैचों में जीत हासिल कर भारत को विजयी बनाया. देश के लिए खेलना गर्व की बात है.

Also Read: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कोडरमा की नूर फातिमा को मिला 221वां रैंक
काठमांडू में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय स्पर्धा में इन्होंने दिखाया जलवा

टीम में शामिल झरीटांड़ इंदरवा निवासी संतोष कुमार ने बताया कि 9वीं साउथ एशियन चैंपियनशिप में सभी प्रकार के स्पोर्ट्स शामिल थे. झारखंड को सॉफ्ट क्रिकेट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया गया. इसमें टीम के पुरुष वर्ग में शामिल सभी खिलाड़ी कोडरमा जिले के निवासी हैं. प्रिंस ने बताया कि पुरुष टीम के कप्तान सूरज चौहान थे. जबकि अन्य खिलाड़ियों में अमन राज, (गुमो झुमरीतिलैया), उत्तम कुमार (दूधिमाटी), अंकुश कुमार यादव (बृंदा), क्षितिज गुप्ता (भोंडो), शिवम कुमार यादव (करियाबर), अंकित आनन्द (चंदवारा), आशीष कुमार यादव (पिपचो), लोकेश यादव (पिपचो नीमाडीह), लक्की कुमार (बिशुनपुर रोड झुमरीतिलैया) शामिल थे.

वहीं महिला वर्ग में कप्तान तृप्ति गुड़िया (रामगढ़), सिद्धि कुमारी (गौरी शंकर मोहल्ला, झुमरीतिलैया), खुशी कुमारी (शिव मोहल्ला, कोडरमा) के अलावा अन्य खिलाड़ी झारखंड के विभिन्न जिलों से हैं. जबकि कोच मित्तल कुमार (सरदारोडीह कोडरमा) से हैं. टीम इंडिया के लड़कों का पहला मुकाबला बांग्लादेश, दूसरा मुकाबला नेपाल व फाइनल मुकाबला पाकिस्तान से हुआ. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को मात दी. वहीं, लड़कियों का पहला मुकाबला भूटान, दूसरा मुकाबला पाकिस्तान व फाइनल मुकाबला नेपाल से हुआ. इसमें महिला टीम नेपाल को हराकर चैंपियन बनी.

Next Article

Exit mobile version