Loading election data...

गोपालगंज में जदयू विधायक के करीबी व रिटायर्ड हवलदार को मारी गोली, गोरखपुर रेफर

गोपालगंज : जिले के मीरगंज थाने के नयागांव तुलसिया में शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के करीबी तथा बिहार पुलिस के रिटायर्ड हवलदार 65 वर्षीय नागेंद्र तिवारी को गोली मार दी. घायल को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया और यहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल के पुत्र रितेश तिवारी जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय के करीबी माने जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2020 5:25 PM

गोपालगंज : जिले के मीरगंज थाने के नयागांव तुलसिया में शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के करीबी तथा बिहार पुलिस के रिटायर्ड हवलदार 65 वर्षीय नागेंद्र तिवारी को गोली मार दी. घायल को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया और यहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल के पुत्र रितेश तिवारी जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय के करीबी माने जाते हैं.

परिजनों का आरोप है कि शनिवार की सुबह करीब नौ बजे एक बाइक पर सवार दो युवक तुलसिया गांव के नागेंद्र तिवारी के दरवाजे पर पहुंचे. उस समय वह अपने घर के पीछे कुछ काम कर रहे थे. अपराधी अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गये. एक गोली नागेंद्र तिवारी के पैर में लग गयी.

फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल की दौड़े, तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग गये. बाद में परिजनों ने उनको हथुआ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत में उनको गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. घायल नागेंद्र तिवारी बिहार पुलिस में हवलदार के पद से रिटायर्ड हुए थे.

इधर, घटना की सूचना पर हथुआ के एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी, मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु, मीरगंज के थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार, हथुआ के इंस्पेक्टर अशोक राम, सब इंस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की तहकीकात शुरू कर दी. पुलिस घायल का फर्दबयान नहीं ले सकी है. इस मामले में अभी तक किसी पर एफआइआर दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

मीरगंज के थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है. घायल का बयान लेने के लिए पुलिस को गोरखपुर भेजा गया है. इधर, परिजन गांव के ही पड़ोसी मनु तिवारी पर वारदात को अंजाम दिलाने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले में घायल के फर्दबयान का इंतजार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version