14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा के इटखोरी में पिकअप वैन और ऑटो में टक्कर, 15 फीट नीचे खाई में गिरा ऑटो, दुल्हन के पिता समेत 2 की मौत, 4 घायल

Jharkhand News (इटखोरी- चतरा) : झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत इटखोरी- चतरा मुख्य मार्ग के 12 माइल के पास ऑटो पलटने से दुल्हन के पिता समेत 2 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 4 लोग घायल हो गये. सभी विवाह समारोह में शामिल होने चतरा से इटखोरी आ रहे थे. घटना मंगलवार 11 बजे दिन की है. मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल राजकुमार दास को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

Jharkhand News (इटखोरी- चतरा) : झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत इटखोरी- चतरा मुख्य मार्ग के 12 माइल के पास ऑटो पलटने से दुल्हन के पिता समेत 2 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 4 लोग घायल हो गये. सभी विवाह समारोह में शामिल होने चतरा से इटखोरी आ रहे थे. घटना मंगलवार 11 बजे दिन की है. मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल राजकुमार दास को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

ऑटो पलटने से दुल्हन के पिता चतरा पुराना कचहरी रोड निवासी जोधी दास तथा नानी कुंती देवी (पति बबुनी रविदास) ग्राम पंडराखाप राजपुर थाना क्षेत्र निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि घायलों में पितीज निवासी सुरेश रविदास की पत्नी बसंती देवी व पुत्री नेहा कुमारी, सुमा देवी (चतरा ) व निबंधन कार्यालय में पदस्थापित चतरा निवासी राजकुमार दास है. सभी का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

कैसे हुई घटना

ऑटो पर सवार लोगों ने बताया कि डीजे साउंड बंधा हुआ तेज रफ्तार पीकअप वैन ने ऑटो को टक्कर मार दिया जिससे ऑटो पलट कर 15 फीट नीचे खाई में गिर गया था. ऑटो पर भी क्षमता से अधिक सवारी थे. दुर्घटना के बाद शादी की गीत की जगह लोगों की रोने- चिल्लाने की आवाज गूंजने लगी.

Also Read: हजारीबाग में नहीं हो सकी वन मिलियन बैकर्स अभियान की शुरुआत, ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से उपलब्ध कराना था मकसद

घटना के बाद देखते ही देखते माहौल गमगीन हो गया. वैवाहिक माहौल में मायूसी छा गयी. शादी के गीतों की जगह रोने- चिल्लाने की आवाज गूंजने लगी. वहीं, दूसरी ओर अस्पताल परिसर में भी लोग शवों व घायलों की हालत देखकर बिलखने लगे.

हर कोई अपनों को संभालने में लगे थे. दुल्हन की मां बार-बार बेहोश हो रही थी. उसके आंखों के सामने एक तरफ बेटी की डोली, तो दूसरी तरफ पति का चिता दिखायी दे रहा था. साथ में आयी पड़ोस की महिलाएं उन्हें ढाढ़स बंधा रही थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें