23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के तोपचांची में तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, देखते ही देखते धू- धू कर जल कर राख हुई कार

Jharkhand News (तोपचांची, धनबाद) : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित भंवरदाहा बांका पुल के समीप सोमवार को चंदरखो, राजधनवार से बोकारो सेक्टर 5 जा रही कार निर्माणाधीन सड़क के किनारे रखे पिलरनुमा रेलिंग से टकरा कर दूसरे ओर चली गयी. कार में सवार 3 लोग घायल हो गये. इसमें कार चला रहे जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही कार इस धू- धू कर जल कर राख हो गयी.

Jharkhand News (दीपक पांडेय- तोपचांची, धनबाद) : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित भंवरदाहा बांका पुल के समीप सोमवार को चंदरखो, राजधनवार से बोकारो सेक्टर 5 जा रही कार निर्माणाधीन सड़क के किनारे रखे पिलरनुमा रेलिंग से टकरा कर दूसरे ओर चली गयी. कार में सवार 3 लोग घायल हो गये. इसमें कार चला रहे जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही कार इस धू- धू कर जल कर राख हो गयी.

घटना के संबंध में सड़क निर्माण में लगे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजधनवार से बोकारो जा रही कार में बीएसएल कर्मी जितेंद्र कुमार (29 वर्ष) कार चला रहे थे. मामा भूदेव राय आगे सीट पर बैठे थे और पिता जयदेव सिंह पीछे सीट पर बैठे थे. कार तेज रफ्तार में अचानक दोपहर 3 बजे निर्माणाधीन सड़क पर रखे पिलर से टकरा गयी. देखते ही देखते कार धू- धू कर जल उठी और घंटों में ही जलकर राख हो गयी.

इससे पूर्व सड़क में काम कर रहे मजदूरों ने पिलर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हुए कार के गेट को खोल कर तीनों को बाहर निकाला. इस दौरान जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं अन्य दोनों को भी चोटें आयी.

Also Read: मेघदूत एप से रामगढ़ के किसानों को मिल रही सहायता, KVK के कृषि वैज्ञानिकों का जारी हुआ नंबर

घटना की जानकारी मिलते ही तोपचांची थाना प्रभारी थानेदार बीरेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक गौतम कुमार, सोनू पाठक, उमेश लाल राय, अमरेंद्र कोटवार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तत्काल घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद PMCH रेफर कर दिया गया, लेकिन हरिणा से आये परिजनों ने इन घायलों को BGH, बोकारो ले गये.

… और देखते ही देखते राख हो गयी कार

पिलर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हुए कार में कुछ देर बाद ही आग लग गयी. जब तक लोग समझते और कुछ करते उससे पहले ही कार धू- धू कर जल कर राख हो गयी. कार में आग लगने के कारण धुएं की लपटें काफी तेज उठ रही थी. वहीं, आधा घंटा में ही पूरा कार जल कर राख हो गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें