झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार पर पलट गयी बस, एक की मौत, 12 घायल
रजरप्पा/दुलमी : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला-चारू पथ स्थित कुल्ही केझिया घाटी में बुधवार की सुबह करीब सात बजे ट्रक, बस व कार में टक्कर होने से बस सवार कोठा उरांव (59) की मौत हो गयी, वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गये. मृतक कोठा उरांव पलामू का रहनेवाला था. वह केंद्रीय विद्यालय बोकारो के कार्यालय का कर्मचारी था. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रिम्स भेजा गया.
रजरप्पा/दुलमी : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला-चारू पथ स्थित कुल्ही केझिया घाटी में बुधवार की सुबह करीब सात बजे ट्रक, बस व कार में टक्कर होने से बस सवार कोठा उरांव (59) की मौत हो गयी, वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गये. मृतक कोठा उरांव पलामू का रहनेवाला था. वह केंद्रीय विद्यालय बोकारो के कार्यालय का कर्मचारी था. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रिम्स भेजा गया.
बताया जाता है कि नवल ट्रैवल्स बस बोकारो से रांची की ओर जा रही थी. इसी बीच, विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया. दुर्घटनाग्रस्त बस अनियंत्रित होकर पीछे से आ रही कार के ऊपर पलट गयी. इस घटना में ट्रक चालक हसीफ अंसारी सहित बस और कार में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गये.
Also Read: New Year 2021 : झारखंड के पुलिसकर्मियों को नये साल का तोहफा, डीजीपी ने की ये घोषणा
ट्रक में फंसे खलासी मंगल को गैस कटर से काट कर बाहर निकाला गया. उसका एक पैर टूट गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया. रजरप्पा, गोला व सिकिदिरी पुलिस के अलावा समाजसेवी सुधीर मंगलेश, अजय भोगता व अन्य लोग घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने सड़क जाम को हटाया और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया.
Posted By : Guru Swarup Mishra